अगले FTP के तहत टी-20 और वनडे विश्वकप की मेजबानी की दावेदारी पेश करेगा भारत- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अगले फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के अंतर्गत तीन ICC इवेंट की मेजबानी करने के लिए बोली लगाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड की रविवार को हुए अपेक्स काउंसिल की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है।
अगले FTP के तहत चैंपियस ट्रॉफी 2025, टी-20 विश्व कप 2028 और वनडे विश्व कप 2031 के आयोजन के लिए BCCI की तरफ से दावेदारी पेश की जाएगी।
एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
रिपोर्ट
एपेक्स काउंसिल की बैठक के बाद मेजबानी पर बात बनी है
इंडिया टुडे के मुताबिक एक सीनियर अधिकारी ने PTI से कहा, "हां, हम 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ 2028 में होने वाले टी-20 विश्व कप और 2031 के 50 ओवर के विश्व कप के लिए भी बोली लगाएंगे। एपेक्स काउंसिल इस पर सहमत हो गई है।"
हाल ही में ICC ने घोषणा की थी कि चैंपियंस ट्रॉफी, जो 2017 के बाद से आयोजित नहीं हुई है, अगले FTP चक्र के दौरान फिर से खेली जाएगी।
रिपोर्ट
तीन इवेंट्स की मेजबानी पर विचार कर रहा है BCCI
अधिकारी ने आगे कहा, "चैंपियंस ट्रॉफी एक छोटा टूर्नामेंट है लेकिन बेहद लोकप्रिय है। भारत में 2023 में होने वाले विश्व कप के बाद, हमने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बोली लगाई। भारत हर दो से तीन साल में एक वैश्विक कार्यक्रम की मेजबानी करने की स्थिति में होना चाहिए और इसलिए हम तीन इवेंट के लिए बोली लगाने पर विचार कर रहे हैं।"
जानकारी
अगले FTP के अंतर्गत होने वाले विश्व कप में बढ़ेंगी टीमों की संख्या
ICC ने फैसला किया है कि अगले चक्र से वनडे विश्व कप 14 टीमों का होगा जबकि टी-20 विश्व कप की टीमों को बढ़ाकर 20 किया जाएगा।
बता दें इस साल के अंत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी-20 विश्व कप भारत में आयोजित होना है, जिसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी। हालांकि, कोरोना के कारण इसका आयोजन भारत में होने की कम संभावनाएं हैं। UAE को टी-20 विश्व कप के आयोजन के लिए बैकअप पर रखा गया है।
कमेटी
घरेलू क्रिकेटरों को वेतन देने के लिए बनेगी कमेटी
BCCI की बैठक में घरेलू क्रिकेटरों के मुआवजे के लिए एक सही व्यवस्था बनाने की बात कही गई है।
बोर्ड ने बयान में कहा, "एपेक्स काउंसिल ने घरेलू सत्र 2020 और 2021 के लिए भारतीय घरेलू क्रिकेटरों के मुआवजे के मुद्दे को देखने के लिए एक समिति बनाने का फैसला किया है। शीर्ष परिषद ने जल्द से जल्द BCCI के पदाधिकारियों को समिति बनाने और घरेलू खिलाड़ियों को मुआवजा देने के लिए सही व्यवस्था करने के लिए कहा है।"
आर्थिक सहायता
भारतीय ओलंपिक दल की मदद के लिए BCCI देगा 10 करोड़
BCCI ने ओलंपिक दल के लिए हरसंभव मदद करने की बात कही है।
BCCI ने बयान जारी करके कहा, "ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 23 जुलाई से 8 अगस्त, 2021 तक टोक्यो में आयोजित होने वाले हैं। BCCI ने भारतीय एथलीटों को हर तरीके से सहयोग देने का फैसला किया है। BCCI की शीर्ष परिषद ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) को समर्थन देने का फैसला किया है और 10 करोड़ रुपये का आर्थिक सहयोग देने का वादा किया है।"