भारतीय ओलंपिक दल की मदद के लिए आगे आया BCCI, किया 10 करोड़ रुपये का ऐलान
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को भारत के टोक्यो ओलंपिक अभियान की सहायता के लिए 10 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है।
बोर्ड ने अपनी शीर्ष परिषद की बैठक में युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा अनुरोध किए जाने के बाद राशि को मंजूरी दी है।
घरेलू क्रिकेटरों के भुगतान सहित कई मुद्दों पर फैसला लेने के लिए BCCI की शीर्ष परिषद की रविवार को बैठक हुई।
बयान
बोर्ड भारतीय एथलीटों को हर तरीके से करेगा सहयोग- BCCI
BCCI ने ओलंपिक दल के लिए हरसंभव मदद करने की बात कही है।
BCCI ने बयान जारी करके कहा, "ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 23 जुलाई से 8 अगस्त, 2021 तक टोक्यो में आयोजित होने वाले हैं। BCCI ने भारतीय एथलीटों को हर तरीके से सहयोग देने का फैसला किया है। BCCI की शीर्ष परिषद ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) को समर्थन देने का फैसला किया है और 10 करोड़ रुपये का आर्थिक सहयोग देने का वादा किया है।"
जानकारी
BCCI द्वारा दी धनराशि खिलाड़ियों के ट्रेनिंग पर हो सकेगी खर्च
BCCI ने एक बयान में कहा, "बोर्ड ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी एथलीटों को शुभकामनाएं देता है और उम्मीद करता है कि वे पहले से कहीं ज्यादा पदक के साथ लौटेंगे।"
23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेल के किट प्रायोजक के तौर पर 'लि निंग' के हटने के बाद BCCI द्वारा दी जाने वाली इस राशि से निश्चित रूप से दल की कई तरीकों से मदद होगी जिसमें ट्रेनिंग और तैयारियां शामिल हैं।
कमेटी
घरेलू क्रिकेटरों को वेतन देने के लिए बनेगी कमेटी
BCCI की बैठक में घरेलू क्रिकेटरों के मुआवजे के लिए एक सही व्यवस्था बनाने की बात कही गई है।
बोर्ड ने बयान में कहा, "एपेक्स काउंसिल ने घरेलू सत्र 2020 और 2021 के लिए भारतीय घरेलू क्रिकेटरों के मुआवजे के मुद्दे को देखने के लिए एक समिति बनाने का फैसला किया है। शीर्ष परिषद ने जल्द से जल्द BCCI के पदाधिकारियों को समिति बनाने और घरेलू खिलाड़ियों को मुआवजा देने के लिए सही व्यवस्था करने के लिए कहा है।"
घरेलू क्रिकेट
कोरोना के बीच आर्थिक तौर पर प्रभावित हुआ है घरेलू क्रिकेट
पिछले साल कोरोना के कारण घरेलू क्रिकेट प्रभावित हुआ था, जिससे खिलाड़ियों पर आर्थिक असर पड़ा है।
BCCI ओलंपिक अभियान का समर्थन करने के लिए तेजी से आगे बढ़ा है, घरेलू क्रिकेटरों और अधिकारियों को अभी भी महामारी के कारण मैचों के नुकसान की भरपाई का इंतजार है।
पिछले साल दिसंबर में, BCCI ने मुआवजे के पैकेज पर काम करने के लिए एक समूह बनाने का फैसला किया था।