 
                                                                                श्रेयस अय्यर की चोट पर BCCI ने जारी किया बयान, स्कैन के बाद आई अच्छी खबर
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सिडनी वनडे के दौरान चोट लगी थी। वह फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। इस गंभीर चोट पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नया अपडेट दिया है। बोर्ड के मुताबिक, अब अय्यर की चोट में काफी सुधार हुआ है और वह इस समय भी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
अपडेट
BCCI ने अय्यर की चोट पर दिया अपडेट
BCCI ने अपडेट देते हुए कहा, "चोट की तुरंत पहचान कर ली गई और रक्तस्राव तुरंत रोक दिया गया। उनकी हालत अब स्थिर है और उन पर निगरानी रखी जा रही है। मंगलवार, 28 अक्टूबर को दोबारा किए गए स्कैन में काफी सुधार दिखा है और वह अब ठीक हो रहे हैं। BCCI की मेडिकल टीम, सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के परामर्श से उन पर नजर रखे हुए है।"
चोट
फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए थे अय्यर
यह घटना तब हुई जब अय्यर ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर एलेक्स कैरी का शानदार कैच लपका, लेकिन इस दौरान उनकी बाईं पसली में चोट लग गई और उन्हें अंदरूनी रक्तस्राव भी हुआ। इसके बाद BCCI की मेडिकल टीम ने उन्हें तत्काल सिडनी के एक अस्पताल की ICU यूनिट में भर्ती करा दिया। इससे चोट की गंभीरता कम हो गई। BCCI की मेडिकल टीम द्वारा मैदान पर की गई त्वरित कार्रवाई ने अय्यर की जान बचा ली।