
विमेंस प्रीमियर लीग: जारी हुआ टूर्नामेंट का ऑफिशियल लोगो
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन किया गया। नीलामी शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों ने टूर्नामेंट के ऑफिशियल लोगो को जारी किया है।
लोगो को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर ही बनाया गया है। BCCI ने महिलाओं के इस टूर्नामेंट के लिए बड़ी तैयारियां की हैं और बोर्ड इतिहास बनाने के लिए तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
देखें लोगो अनावरण का वीडियो
𝗧𝗵𝗲 𝗛𝗶𝘀𝘁𝗼𝗿𝗶𝗰 𝗠𝗼𝗺𝗲𝗻𝘁 🙌 🙌
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 13, 2023
🎥 Presenting the Women's Premier League (WPL) Logo 👏 👏#WPLAuction pic.twitter.com/zHxTZ1Pc6z
WPL 2023
WPL 2023 से जुड़ी अहम बातें
WPL के पहले सीजन में कुल पांच टीमें हिस्सा लेने वाली हैं और टूर्नामेंट में 22 मैच खेले जाने हैं। टूर्नामेंट 4 मार्च से 26 मार्च तक मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
जीतने वाली टीम को छह करोड़ रुपये, रनर-अप को तीन करोड़ और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एक करोड़ रुपये मिलेंगे। नीलामी के लिए टीमों को 12 करोड़ रूपये का पर्स दिया गया है।