IPL 2023 में जोड़ा गया 'इंपैक्ट प्लेयर' के रूप में नया नियम
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन में अब 'इंपैक्ट प्लेयर' के रूप में नया नियम जोड़ दिया गया है। लीग को और दिलचस्प बनाने के लिए यह प्रयोग किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से इस नियम को इस साल हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लागू किया गया था। इसके बाद ही IPL 2023 के लिए इस नये नियम को मंजूरी मिली है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
क्या है 'इंपैक्ट प्लेयर' नियम?
इस नियम के तहत कप्तान को टॉस के समय अंतिम एकादश बतानी होगी। साथ ही चार अन्य खिलाड़ियों के नाम भी सब्सिट्यूट के तौर पर बताने होंगे। इन चारों सब्सिट्यूट खिलाड़ियों में से किसी एक को 'इंपैक्ट प्लेयर' नियम के तहत मैच के बीच में ही किसी अन्य खिलाड़ी की जगह खिलाया जा सकता है। मैच के दौरान दोनों टीमें पारी के 14वें ओवर से पहले इस नियम का इस्तेमाल कर सकेंगी। इसके बाद यह नियम लागू नहीं होगा।
IPL ने की आधिकारिक घोषणा
'इंपैक्ट प्लेयर' के साथ जुड़े हैं ये नियम
'इंपैक्ट प्लेयर' के तौर पर किसी गेंदबाज को शामिल किया जाता है तो वह अपने कोटे के पूरे ओवर फेंक सकता है। बाहर किए गेंदबाज ने कितने ओवर किए, इसका असर नहीं पड़ेगा। नियम का इस्तेमाल करने से पहले फील्ड अंपायर को सूचना देनी होगी। मैच में 'इंपैक्ट प्लेयर' का इस्तेमाल जरुरी नहीं है। कप्तान चाहें तो समान टीम के साथ मैच खेल सकते हैं। किसी कारणवश 10 ओवर से कम का मैच हुआ तो यह नियम लागू नहीं होगा।
चोटिल खिलाड़ी के स्थान पर आ सकता है 'इंपैक्ट प्लेयर'
एक ओवर के बीच में चोटिल खिलाड़ी को बदलने के लिए एक 'इंपैक्ट प्लेयर' आ सकता है। हालांकि, एक बार जब वह आ गया तो चोटिल खिलाड़ी की मैच में कोई भूमिका नहीं होगी। वह बाहर चला जाएगा और आगे कोई भागीदारी नहीं होगी एक 'इंपैक्ट प्लेयर' कोई भी हो सकता है, इसके लिए लाइक-टू-लाइक रिप्लेसमेंट जैसी कोई शर्त नहीं होगी। सरल भाषा में किसी गेंदबाज के बदले किसी बल्लेबाज या ऑलराउंडर को शामिल किया जा सकता है।
23 दिसंबर को कोच्चि में होगी नीलामी
IPL 2023 के अगले सीजन के लिए होने वाली नीलामी के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। IPL नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होनी प्रस्तावित है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि खिलाड़ियों की सूची में 185 कैप्ड, 786 अनकैप्ड और एसोसिएट देशों के 20 खिलाड़ी शामिल हैं। सबसे कम पैसे KKR (7.05 करोड़ रुपये) के पर्स में जबकि सबसे ज्यादा पैसे SRH (42.25) के पर्स में है।