बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू- रिपोर्ट
विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज में टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। सूर्यकुमार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुने गए भारतीय दल में शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को सीनियर चयनकर्ता श्रीधरन शरथ ने आगामी सीरीज में इस बल्लेबाज के लिए टेस्ट डेब्यू का संकेत दिया है। कुछ खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के कारण सूर्यकुमार का दावा और भी मजबूत दिखाई दे रहा है।
"विरोधियों की रणनीति को नाकाम करने के लिए सूर्यकुमार के पास है अलग-अलग शॉट"
ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी के सदस्य शरथ ने इस बयान के पीछे के तर्क को समझाया है। इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, शरथ ने कहा, "सूर्यकुमार यादव भी ऋषभ पंत की तरह खेल को विपक्ष से जल्दी दूर ले जा सकते हैं। विरोधियों की रणनीति को नाकाम करने के लिए उसके पास अलग-अलग शॉट हैं। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने 5,000 से अधिक फर्स्ट क्लास (FC) रन बनाए हैं।"
किस प्रकार बन सकती है सूर्यकुमार की टीम में जगह
मीडिया रिपोर्ट्स में भले ही सूर्यकुमार के डेब्यू का दावा किया जा रहा, लेकिन यह फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम को पंत के विकल्प के रूप में एक विकेटकीपर की तलाश होगी, जिसके लिए केएस भरत और ईशान किशन बेहतर विकल्प हो सकते हैं। केएल राहुल के खेलने पर इन तीनों को ही बाहर बैठना पड़ सकता है। श्रेयस अय्यर चोट से जूझ रहे हैं और उनकी जगह सूर्यकुमार को टीम में जगह मिल सकती है।
सूर्यकुमार यादव के आंकड़े
32 साल के सूर्यकुमार अब तक 20 वनडे मैचों में 28.86 की औसत और 102.85 की स्ट्राइक रेट से 433 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 64 के उच्चतम स्कोर के साथ दो अर्धशतक दर्ज हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 46 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 46.42 की औसत और 178.76 की दमदार स्ट्राइक रेट से 1,625 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में वे तीन शतक और 13 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
सूर्यकुमार के FC करियर में है शानदार आंकड़े
सूर्यकुमार ने FC क्रिकेट में 79 मैचों की 132 पारियों में 44.75 की औसत से 5,549 रन बनाए हैं। 200 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 14 शतक और 28 अर्धशतक भी जमाए हैं।
भारतीय टेस्ट टीम और शेड्यूल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत और ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शेड्यूल: पहला टेस्ट: 09 से 13 फरवरी, नागपुर दूसरा टेस्ट: 17 से 21 फरवरी, दिल्ली तीसरा टेस्ट: 03 से 05 मार्च, धर्मशाला चौथा टेस्ट: 09 से 13 मार्च, अहमदाबाद