
BCCI ने विराट कोहली को दोबारा टेस्ट कप्तान बनाने के दिए थे संकेत- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ आगमी टेस्ट सीरीज से पहले ही गत 12 मई को अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया।
उनका यह फैसला उनके क्रिकेट प्रशंसकों के लिए किसी बड़े झटके की तरह था।
हालांकि, अब एक बड़ी खबर आई है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोहली को दोबारा टेस्ट कप्तान बनाने के संकेत दिए थे, लेकिन बाद में फैसला बदल लिया।
रिपोर्ट
रिपोर्ट में क्या किया गया है दावा?
न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, 36 वर्षीय खिलाड़ी को संकेत दिया गया था कि उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 2024-25 संस्करण के दौरान फिर से टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है। यह संकेत भारत के रोहित शर्मा की कप्तानी में 3 दिन में ही एडिलेड टेस्ट गंवाने पर दिया गया था।
रिपोर्ट के अनुसार, "कोहली के करीबी लोगों का कहना है कि कोहली को बताया गया था कि एडिलेड टेस्ट के बाद उन्हें कप्तानी मिल जाएगी, लेकिन फिर चीजें बदल गईं।"
बदलाव
हार के बाद आया टीम प्रबंधन के सोच में बदलाव
रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में भारत के 3-1 से सीरीज गंवाने के बाद टीम प्रबंधन की सोच में बदलाव आया और उसने युवा कप्तान तलाशने पर विचार किया।
हालांकि, उसके बाद भी कोहली को कप्तानी मिलने की उम्मीद थी और इस वजह से ही उन्होंने BCCI के निर्देशानुसार रेलवे के खिलाफ दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेला था।
हालांकि, उन्होंने अप्रैल में स्पष्ट कर दिया था कि वह बतौर खिलाड़ी वह मैच खेले थे।
करियर
ऐसा रहा कोहली का संपूर्ण टेस्ट करियर
कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैचों की 210 पारियों में 46.85 की उम्दा औसत के साथ 9,230 रन बनाए हैं। 254* रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
कोहली के बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने अपना पहला टेस्ट वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं। उन्होंने 68 टेस्ट में कप्तानी की, जिनमें से भारत ने 40 मैच जीते। उनका जीत प्रतिशत 58.82 का रहा।