
धवन समेत लिमिटेड ओवर्स स्पेशलिस्ट खिलाड़ी 1 मार्च को अहमदाबाद पहुंचेंगे, BCCI ने दिए निर्देश
क्या है खबर?
बीते शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से शुरु होने वाली टी-20 सीरीज के लिए 19 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया गया।
टीम में शामिल कई खिलाड़ी इस समय घरेलू टूर्नामेंट 'विजय हजारे ट्रॉफी' में खेल रहे हैं।
इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने लिमिटेड ओवर स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को 1 मार्च में अहमदाबाद में पहुंचने के लिए कहा है।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
शिखर को 01 मार्च को अन्य खिलाड़ियों के साथ अहमदाबाद पहुंचना है- रिपोर्ट
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के एक अधिकारी ने PTI को बताया, "शिखर को 01 मार्च को अन्य खिलाड़ियों के साथ अहमदाबाद पहुंचना है। जहां तक हमें पता है, लिमिटेड ओवर्स के सभी स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को दो से तीन मैच खेलने के लिए कहा गया है जिससे कि वे लय में रहें क्योंकि उन्हें कोविड-19 नियमों के बीच एक दूसरे बायो बबल का हिस्सा होना है।"
विजय हजारे ट्रॉफी
धवन समेत कई खिलाड़ी विजय हजारे में ले रहे हैं हिस्सा
धवन इस समय दिल्ली की ओर से विजय हजारे में खेल रहे हैं।
वहीं ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और राहुल तेवतिया भी घरेलू वनडे टूर्नामेंट में अपनी- अपनी टीमों से हिस्सा ले रहे हैं। बता दें इन तीनों खिलाड़ियों को पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है।
इनके अलावा इंजरी से वापसी करने वाले भुवनेश्वर कुमार भी भारतीय टीम में चुने गए हैं और इस समय उत्तर प्रदेश की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं।
भारतीय टीम
टी-20 सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया दौरे में टी-20 टीम से बाहर रहे ऋषभ पंत अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। दूसरी तरफ मनीष पांडे और संजू सैमसन टीम में नहीं चुने गए हैं। बुमराह और रविंद्र जडेजा को आराम दिया गया है।
भारतीय टीम: विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, इशान किशन, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।
कार्यक्रम
12 मार्च से शुरू होनी है लिमिटेड ओवर सीरीज
इस समय इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जो कि अभी 1-1 से बराबरी पर है।
टेस्ट सीरीज के बाद 12 से 20 मार्च तक पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। टी-20 सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ही होने हैं।
इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज 23 से 28 मार्च तक पुणे में होनी है। इसके साथ ही इंग्लैंड के भारत दौरे का अंत हो जाएगा।