Page Loader
पूरे इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए गिल, क्या शॉ और पड़िकल को भेजेंगे चयनकर्ता?
जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं शॉ

पूरे इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए गिल, क्या शॉ और पड़िकल को भेजेंगे चयनकर्ता?

लेखन Neeraj Pandey
Jul 05, 2021
06:30 pm

क्या है खबर?

भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड में है और अगले महीने से वहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और देवदत्त पड़िकल को इंग्लैंड बुलाना चाहती है। शुभमन गिल चोट के कारण पूरे दौरे से बाहर हो गए हैं और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शॉ और पड़िकल को भेजने को लेकर चयनकर्ता क्या फैसला लेते हैं।

मांग

चेतन शर्मा से की गई है दो ओपनर्स को भेजने की मांग

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक करीबी सूत्र ने बताया कि गिल चोटिल होने के कारण पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा, "टीम के मुख्य मैनेजर ने पिछले महीने के अंत में एक ई-मेल के जरिए चेतन शर्मा से दो ओपनिंग बल्लेबाजों को इंग्लैंड भेजने का अनुरोध किया था।" गिल की चोट के गंभीर होने के बावजूद शर्मा ने अब तक अनुरोध पर विचार नहीं किया है।

शुभमन गिल

पूरे दौरे से बाहर हो चुके हैं गिल

गिल को जो चोट लगी है वह उन्हें खेलते या अभ्यास करते समय नहीं लगी है बल्कि यह प्रोफेशनल एथलीट्स को जिम वगैरह करते समय लग जाती है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार गिल को चोट से सही होने के लिए सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस बात की पूरी उम्मीद है कि गिल जल्द ही भारत भेज दिए जाएंगे, लेकिन फिलहाल इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल फैसला सामने नहीं आया है।

BCCI अध्यक्ष

BCCI अध्यक्ष से अनुरोध कर सकती है मैनेजमेंट

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मैनेजमेंट BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सेक्रेटरी जय शाह से इस बारे में अनुरोध करेगी या नहीं। सूत्र ने कहा, "शॉ और पड़िकल को इंग्लैंड भेजने को लेकर BCCI अध्यक्ष से कोई अनुरोध नहीं किया गया है। भले ही वे फिलहाल श्रीलंका में हैं, लेकिन 26 जुलाई को सीरीज खत्म होने के बाद उन्हें भेजा जा सकता है। शायद मैनेजमेंट उन्हें डरहम में इकट्ठा होने से पहले ही चाहती है।"

अभिमन्यु ईश्वरन

स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर गए हैं ईश्वरन

बंगाल के लिए खेलने वाले 25 वर्षीय ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन इंग्लैंड गई टीम में स्टैंडबाई के रूप में शामिल हैं। ईश्वरन के पास 64 फर्स्ट-क्लास मैच खेलने का अनुभव है और उन्होंने 2018-19 सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। 2019-20 सीजन और भारतीय A टीम के साथ दौरों पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के बाद ईश्वरन का चयन होना कई लोगों की निगाह में खटक सकता है।