Page Loader
BCCI ने मांगे NCA के लिए बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोचों के आवेदन
BCCI ने मांगे कई पदों के लिए आवेदन

BCCI ने मांगे NCA के लिए बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोचों के आवेदन

लेखन Neeraj Pandey
Aug 22, 2021
02:45 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के क्रिकेट प्रमुख के लिए आवेदन मांगने के बाद अकादमी में अलग-अलग कोचों के लिए भी आवेदन मांगा है। NCA में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। NCA ने 11 कोचों के कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाया है और कोरोना ब्रेक के बाद अब अकादमी में नए चेहरों को लाने का काम किया जा रहा है।

आवेदन

10 सितंबर तक किया जा सकेगा आवेदन

बल्लेबाजी, गेंदबाजी (स्पिन और तेज) तथा फील्डिंग कोच के पदों के लिए 10 सितंबर तक आवेदन किया जा सकेगा। इसके अलावा हेड ऑफ क्रिकेट एजूकेशन पद के लिए भी आवेदन किया जाना है। इन सभी पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम उम्र सीमा 60 रखी गई है। NCA हेड के लिए मांगे गए आवेदन को 31 अगस्त तक आगे बढ़ा दिया गया है, लेकिन अब तक केवल राहुल द्रविड़ ने ही आवेदन किया है।

जिम्मेदारी

इन लोगों के पास थी अब तक ये जिम्मेदारी

शिवसुंदर दास और रिषिकेश कानित्कर NCA में बल्लेबाजी कोच थे। रमेश पोवार स्पिन गेंदबाजी तो वहीं सुब्रतो बनर्जी तेज गेंदबाजी के कोच थे। सोमसुंदर फिलहाल हेड ऑफ क्रिकेट एजूकेशन हैं। पोवार और दास फिलहाल NCA छोड़कर नई जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। पोवार भारतीय महिला क्रिकेट टीम के हेडकोच बना दिए गए हैं तो वहीं दास को इसी टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। पोवार दूसरी बार महिला टीम के हेडकोच बने हैं।

NCA प्रमुख

NCA प्रमुख के लिए द्रविड़ ने फिर से किया है आवेदन

NCA हेड पद के लिए राहुल द्रविड़ ने दोबारा आवेदन किया है और फिलहाल किसी अन्य ने इसके लिए आवेदन नहीं किया है। द्रविड़ को 2019 में दो साल के कॉन्ट्रैक्ट पर यह जिम्मेदारी दी गई थी। जब से इस पद के लिए आवेदन मांगे गए थे तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि द्रविड़ दोबारा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। द्रविड़ ने NCA प्रमुख के रूप में शानदार काम किया है।