राहुल द्रविड़ ने NCA हेड के लिए फिर से किया आवेदन
पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ ने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के हेड पोस्ट के लिए फिर से आवेदन किया है। बता दें अभी तक इस पद पर द्रविड़ ही मौजूद थे और उनका कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने द्रविड़ के आवेदन करने की जानकारी दी है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
फिलहाल भारत के कोच की भूमिका में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं द्रविड़
द्रविड़ के फिर से NCA हेड के लिए आवेदन करने से यह तो स्पष्ट हो गया कि वह भारतीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका की तरफ नहीं देख रहे हैं। दरअसल, मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप तक रहने वाला है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही थी कि द्रविड़, भारत की सीनियर टीम की कोच बन सकते हैं, जिसमें अब विराम लगने की संभावना है।
राहुल के अलावा किसी दूसरे बड़े नाम ने आवेदन तक नहीं किया है- अधिकारी
BCCI अधिकारी ने PTI से कहा, "हां, राहुल ने क्रिकेट हेड की पोस्ट के लिए फिर से आवेदन किया है। NCA में रहते हुए उन्होंने शानदार काम किया है और इसका चेहरा बदल दिया है। ऐसे में यह समझने के लिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है कि वे आगे भी यहां पर काम करेंगे। सच तो यह है कि अभी राहुल के अलावा किसी दूसरे बड़े नाम ने आवेदन तक नहीं किया है।"
जुलाई 2019 से NCA हेड की भूमिका निभा रहे थे द्रविड़
इससे पहले द्रविड़ को जुलाई 2019 में NCA प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने इससे पहले भारत की अंडर-19 और भारत-A टीमों के कोच के रूप में जूनियर खिलाड़ियों के साथ काम किया है। बतौर NCA प्रमुख उनका कार्यकाल काफी हद तक सफल रहा है। उनका दो साल का अनुबंध समाप्त हो गया है और नियमों के अनुसार, BCCI ने इसके लिए आवेदन मांगे हैं।
आवेदन के लिए बढ़ाई गई अंतिम तिथि
BCCI ने इस पोस्ट के लिए आवेदन देने की तारीख को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। सूत्र ने कहा, 'BCCI ने फैसला किया है कि आवेदन की अंतिम तारीख को 15 अगस्त से आगे कुछ दिन तक बढ़ाया जाए। जब तक राहुल रेस में है तब तक सबको पता है कि आवेदन करना महज औपचारिकता ही है लेकिन निष्पक्ष रहने के लिए कुछ दिन बढ़ाए गए हैं ताकि अगर किसी का मन बने तो वह आवेदन कर सके।"