
जल्द होगा महिलाओं का IPL, BCCI की बैठक में मिली मंजूरी
क्या है खबर?
मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की हुई वार्षिकी बैठक (AGM) से महिला क्रिकेट के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, बोर्ड ने महिलाओं के इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) के आयोजन को आधिकारिक तौर पर मंजूरी दे दी है।
यह एक ऐतिहासिक फैसला है क्योंकि पहली बार महिलाओं के लिए पूरी लीग का आयोजन किया जाएगा। अब तक सिर्फ विमेंस टी-20 चैलेंज खेला जाता रहा है।
इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
महिलाओं के आयोजन को लेकर BCCI का बयान
BCCI ने अपने बयान में कहा, "जनरल बॉडी ने महिलाओं के इंडियन प्रीमियर लीग को आयोजित करने की मंजूरी दे दी है।"
बता दें,अभी लीग के उद्धघाटन संस्करण की तारीखों की घोषणा होना बाकी है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स पहले ही यह दावा कर चुकी हैं कि पहला सीजन मार्च 2023 में खेला जा सकता है, जिसमें पांच टीमों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।
रिपोर्ट
अधिकतम पांच विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं शामिल
Cricbuzz के मुताबिक महिला टी-20 विश्व कप के बाद और पुरुषों के IPL की शुरुआत से पहले मार्च 2023 के लिए अस्थायी समय निर्धारित किया गया है।
BCCI महिला IPL में पांच टीमों के साथ पांच विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर विचार कर रहा है, जिसमें अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ी ICC के पूर्ण सदस्य देशों से हो सकती हैं। यह माना जा रहा है कि एक खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हो सकती है।
जानकारी
2018 से विमेंस टी-20 चैलेंज का आयोजन कर रही है BCCI
2018 में दो टीमों के बीच टी-20 चैलेंज का आयोजन किया गया था और फिर 2019 में एक और टीम को इसमें जोड़ा गया।
2020 में टीमों की संख्या बढ़ाकर चार कर दी गई थी और मैच भी सात खेले जाने थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण तीन टीमों और चार मैचों के साथ ही टूर्नामेंट हुआ था।
2021 में टूर्नामेंट का आयोजन ही नहीं हुआ तो वहीं 2022 में तीन टीमों के बीच चार मैचों का आयोजन हुआ था।
WIPL
WIPL से महिला क्रिकेट की लोकप्रियता में इजाफा सम्भव
इस समय महिलाओं की टी-20 लीग की बात करें तो बिग बैश लीग (WBBL) सबसे मशहूर है। इसका आयोजन साल 2015 से हो रहा है, जिसमें भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।
वहीं वेस्टइंडीज के कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) का पहला संस्करण बीते सितंबर में सम्पन्न हुआ था।
इनके अलावा कुछ अन्य देशों में छोटी-छोटी लीग्स का आयोजन होता है। ऐसे में महिलाओं के IPL से महिला क्रिकेट की लोकप्रियता में और इजाफा सम्भव है।