BCCI ने विराट कोहली को दी गोपनीयता भंग न करने की नसीहत, जानिए क्या है मामला
विराट कोहली द्वारा अपना यो-यो फिटनेस टेस्ट स्कोर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद टीम मैनेजमेंट ने अपने खिलाड़ियों से अपने फिटनेस स्कोर को सार्वजनिक डोमेन में डालने से बचने के लिए कहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह संदेश भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के शीर्ष नेतृत्व की ओर से आया है। दावा किया जा रहा है कि बोर्ड को यह पसंद नहीं आया है कि खिलाड़ी अपनी गोयनीय जानकारी को किसी भी रूप से सार्वजनिक करे।
फिटनेस स्कोर पोस्ट करना अनुबंध का उल्लंघन- BCCI
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड की ओर से खिलाड़ियों को मौखिक रूप से ऐसा नहीं करने का आदेश दिया गया है। BCCI के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया, "खिलाड़ियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी गोपनीय मामले को पोस्ट करने से बचने के लिए मौखिक रूप से सूचित किया गया है। वह प्रशिक्षण के दौरान तस्वीरें पोस्ट कर सकते हैं, लेकिन स्कोर पोस्ट करने से अनुबंध के नियमों का उल्लंघन होगा।"
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, भारतीय क्रिकेटर कोहली ने गुरुवार को अपनी यो-यो फिटनेस टेस्ट स्कोर की रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया था। कोहली ने सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्होंने टेस्ट में 17.2 का स्कोर किया है। बता दें कि BCCI ने फिटनेस टेस्ट पास करने के लिए 16.5 का स्कोर निर्धारित किया है। यो-यो टेस्ट 2 किमी का टाइम सर्किट ट्रेल है, जो खिलाड़ियों की गति और सहनशक्ति के परीक्षण करने के लिए लिया जाता है।
BCCI ने खिलाड़ियों की फिटनेस के लिए कड़े किए मानक
टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) 6 दिवसीय कंडीशनिंग शिविर का आयोजन कर रहा है जो गुरुवार से शुरू हुआ। पहले दिन खिलाड़ियों को यो-यो फिटनेस परीक्षण से गुजरना पड़ा ताकि यह आकलन किया जा सके कि उनमें से प्रत्येक फिटनेस के मामले में कहां खड़ा है। टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों से कहा है कि कम से कम फिटनेस के जो मानक तय किए गए हैं, उनका पालन करें।
BCCI नहीं लेना चाहता कोई जोखिम
भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही श्रीलंका और पाकिस्तान में आयोजित होने वाले एशिया कप में भाग लेगी। एशिया कप से पहले खिलाड़ियों की फिटनेस को जांचने-परखने का काम किया जा रहा है। इसके तहत खिलाड़ियों के रक्त परीक्षण सहित पूरे शरीर का परीक्षण कराया जा रहा है। प्रशिक्षक खिलाड़ियों की फिटनेस का परीक्षण करेंगे और जो मानकों पर खरे नहीं उतरेंगे उनकी खिंचाई की जाएगी। क्योंकि वनडे विश्व कप 2023 नजदीक होने के कारण BCCI कोई जोखिम नहीं लेना चाहता।