शाकिब अल हसन को सट्टेबाजी कंपनी का समर्थन करना पड़ा महंगा, नोटिस भेजेगा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन एक बार फिर से विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। दरअसल, शाकिब ने हाल ही में एक सट्टेबाजी कंपनी के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट किया था, जिस पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने जांच करने का फैसला किया है। BCB ने स्पष्ट किया है कि वह शाकिब को सट्टेबाजी से संबंधित किसी भी कंपनी के साथ प्रायोजन सौदा करने की अनुमति नहीं देगा। इस खबर पर नजर डालते हैं।
शाकिब को सौदे की जानकारी नहीं देने के लिए नोटिस देगा BCB
Cricbuzz के मुताबिक BCB के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि वे शाकिब को प्रायोजन सौदे की जानकारी नहीं देने के लिए नोटिस देंगे। नजमुल ने कहा, "दो चीजें हैं। पहली तो अनुमति लेने का कोई मौका नहीं है क्योंकि हम अनुमति नहीं देंगे। अगर सट्टेबाजी से संबंधित कुछ भी है तो हम कोई अनुमति नहीं देंगे। दूसरा हमें यह जानना होगा कि क्या उन्होंने वास्तव में किसी सौदे पर हस्ताक्षर किए थे या नहीं।"
बांग्लादेश का कानून शाकिब को ऐसा करने की इजाजत नहीं देता- नजमुल
इस बारे में नजमुल ने आगे कहा, "गुरुवार को हुई बैठक में शाकिब के नए स्पॉन्सरशिप करार के बारे में बातचीत हुई है। हमने उन्हें नोटिस देने का निर्देश दिया है ताकि पता चले कि क्या हुआ है। अगर यह सट्टेबाजी से संबंधित है तो बोर्ड इसकी अनुमति बिलकुल नहीं देगा। शाकिब ने हमसे इसकी इजाजत नहीं ली है और बांग्लादेश क्रिकेट टीम का कानून इसकी इजाजत नहीं देता है।"
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रतिबंध भी झेल चुके हैं शाकिब
29 अक्टूबर 2019 को ICC ने शाकिब पर दो साल का बैन लगाया था। शाकिब पर आरोप थे कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के कुछ मैचों में और बांग्लादेश, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ जनवरी में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज के दौरान सट्टेबाज़ों ने उनसे संपर्क साधने की कोशिश की थी, जिसकी जानकारी उन्होंने ICC को नहीं दी। उन्होंने अपनी गलती मानते हुए कहा था, "मैंने सटोरिये की पेशकश की जानकारी नहीं देकर अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई।"
शानदार रहा है शाकिब का अंतरराष्ट्रीय करियर
एक दशक से ज़्यादा के अंतरराष्ट्रीय करियर में शाकिब 63 टेस्ट, 221 वनडे और 99 टी-20 खेल चुके हैं। टेस्ट में उन्होंने 4,251 रन बनाने के साथ 225 विकेट और वनडे में 6,755 रन बनाने के अलावा 285 विकेट लिए हैं। टेस्ट में उन्होंने पांच शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं। टी-20 में उन्होंने 2,010 रन बनाए हैं और 121 विकेट लिए हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज हैं।