शाकिब और BCB के बीच विवाद बढ़ा, IPL के लिए NOC पर दोबारा विचार करेगा बोर्ड
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने के लिए शाकिब को NOC देने पर दोबारा विचार कर सकती है। BCB ने शाकिब को NOC पिछले महीने ही दे दी थी, लेकिन तब से यह मामला लगातार चला आ रहा है और खिलाड़ी तथी बोर्ड आमने-सामने होते दिख रहे थे। आइए जानते हैं पूरा मामला।
शाकिब ने लिखा था BCB को पत्र
IPL 2021 नीलामी में दो करोड़ रुपये के बेस प्राइस में उपलब्ध शाकिब को KKR ने तीन करोड़ 20 लाख रूपये की कीमत में खरीदा था। नीलामी वाले दिन ही शाकिब ने BCB को पत्र लिख दिया था कि वह अप्रैल में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे। BCB ने भी अगले ही दिन शाकिब के अनुरोध को स्वीकार कर लिया और उन्हें पूरे IPL सीजन के लिए फ्री कर दिया था।
टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए IPL खेलना चाहते थे शाकिब
NOC मिलने के बाद शाकिब पर आरोप लग रहे थे कि वह टेस्ट नहीं खेलना चाहते हैं और BCB ने खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट में एक नया क्लॉज जोड़ने की भी घोषणा की थी। क्रिकबज के मुताबिक शाकिब ने बोर्ड को एक पत्र भेजकर अपना पक्ष रखने की कोशिश की थी और उन्होंने पत्र में यह भी कहा था कि वह टी-20 विश्व कप की तैयारी के लिए IPL खेलना चाहते हैं।
शाकिब की NOC पर दोबारा विचार कर रही है BCB
BCB के क्रिकेट ऑपरेशन चेयरमैन अकरम खान ने क्रिकबज को बताया कि बोर्ड अब शाकिब को NOC देने पर दोबारा विचार कर रही है। उन्होंने कहा, "शाकिब का कहना है कि वह टेस्ट खेलना चाहते हैं और मैंने उनके पत्र को गलत तरीके से पढ़ा। अगले कुछ दिनों में हम उनकी NOC के बारे में बात करेंगे। यदि वह टेस्ट खेलने के इच्छुक हैं तो वह श्रीलंका में खेलेंगे।"
शाकिब ने लगाया था उन्हें गलत समझे जाने का आरोप
शाकिब ने बीते रविवार को अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि उन्होंने कभी यह नहीं बोला कि वह टेस्ट नहीं खेलना चाहते हैं और उन्हें लगातार गलत समझा जा रहा है। उन्होंने अकरम खान पर आरोप लगाते हुए कहा था, "अकरम भाई ने मेरा पत्र ध्यान से नहीं पढ़ा। वह लगातार कह रहे हैं कि मैं टेस्ट नहीं खेलना चाहता जबकि ऐसी कोई बात ही नहीं है"
न्यूजीलैंड दौरे पर भी नहीं गए शाकिब
शाकिब ने हाल ही में न्यूजीलैंड के दौरे से भी अपना नाम वापस लिया था। दरअसल, 33 वर्षीय शाकिब तीसरी बार पिता बने हैं और उन्होंने पैटरनिटी लीव (पितृत्व अवकाश) ली हुई है। उन्होंने छुट्टी के लिए BCB से अनुरोध किया था, जिसे बोर्ड ने मंजूरी दे दी थी। बांग्लादेश तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए 24 फरवरी को न्यूजीलैंड पहुंची थी। 20 मार्च को हुए पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की थी।