BCB ने घोषित किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, शाकिब को मिली तीनों फॉर्मेट में जगह
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने साल 2022 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में पांच खिलाड़ियों को तीनों फॉर्मेट का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है जिसमें शाकिब अल हसन का नाम भी शामिल है।
शाकिब ने लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट खेलने में हिचकिचाहट दिखाई है, लेकिन इसके बावजूद बोर्ड ने उन्हें तीनों फॉर्मेट का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। इस बार दो नए खिलाड़ियों को भी कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है।
जानकारी
इन पांच खिलाड़ियों को मिला तीनों फॉर्मेट का कॉन्ट्रैक्ट
शाकिब के अलावा सीनियर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम भी तीनों फॉर्मेट की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल हैं। लिटन दास, तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम को भी तीनों फॉर्मेट का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
ब्रेक
30 अप्रैल तक ब्रेक पर हैं शाकिब
शाकिब ने इस साल की शुरुआत में हुआ न्यूजीलैंड का टेस्ट दौरा निजी कारणों से मिस किया था। इसके बाद अब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका का पूरा दौरा मिस किया है। शाकिब को दोनों ही बार टीम में चुना जा चुका था।
इस बार शाकिब ने अपने शारीरिक और मानसिक परेशानियों का हवाला देते हुए ब्रेक की मांग की थी। बोर्ड ने पहले तो नाराजगी जाहिर की, लेकिन बाद में उन्हें ब्रेक दे दिया गया।
जानकारी
सरकार समेत पांच खिलाड़ियों को किया गया बाहर
BCB ने सौम्य सरकार, मोहम्मद सैफुद्दीन, सैफ हसन, अबु जाएद और समीम होसैन को कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया है। पिछले साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले महमुदुल्लाह को वनडे और टी-20 के कॉन्ट्रैक्ट दिए गए हैं।
महमुदुल हसन जॉय और यासिर अली कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने वाले नए खिलाड़ी हैं। इन दोनों को टेस्ट फॉर्मेट का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। फिलहाल किसी भी फॉर्मेट की फीस नहीं बताई गई है।
कॉन्ट्रैक्ट
सभी फॉर्मेट में इस तरह मिले हैं खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट
केवल टेस्ट कॉन्ट्रैक्ट: मोमिनुल हक, तईजुल इस्लाम, नजमुल हसन शांतो, एबादोत होसैन, शादमान इस्लाम, यासिर अली और महमुदुल हसन जॉय।
टेस्ट और वनडे कॉन्ट्रैक्ट: तमीम इकबाल मेहदी हसन मिराज।
वनडे और टी-20 कॉन्ट्रैक्ट: महमुदुल्लाह, मुस्तफिजुर हमान और आफिफ होसैन।
केवल टी-20 कॉन्ट्रैक्ट: नुरुल हसन, नसूम अहमद, मोहम्मद नईम और महेदी हसन।
जानकारी
18 मार्च से शुरु होगा बांग्लादेश का दक्षिण अफ्रीका दौरा
बांग्लादेश की टीम तीन वनडे और दो टेस्ट की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। वनडे सीरीज के मुकाबले 18, 20 और 23 मार्च को खेले जाएंगे जबकि 31 मार्च से पहला टेस्ट और 08 अप्रैल से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।