बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम घोषित, अनफिट नोर्खिया बाहर
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी मजबूत टीम का ऐलान किया है। तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया और सिसांडा मगला अब तक फिट नहीं हो सके हैं और इस वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। तेम्बा बावुमा की अगुवाई में उसी टीम को बरकरार रखा गया है, जो पिछली सीरीज में भारत के खिलाफ खेली थी। बता दें वनडे सीरीज की शुरुआत 18 मार्च से होनी है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
CSA ने दिया नोर्खिया की चोट पर अपडेट
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शुएब मांजरा ने नोर्खिया की चोट पर अपडेट देते हुए बताया है कि वह वनडे सीरीज के लिए फिट नहीं हैं और IPL में खेलने को लेकर भी संदेह है। उन्होंने कहा, "बांग्लादेश सीरीज के लिए तैयार नहीं हैं। हम IPL के बारे में नहीं कह सकते हैं। मुझे लगता है कि यह निराशाजनक है। वह फिट रहने के लिए बहुत मेहनत करते हैं।"
वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
दक्षिण अफ्रीकी टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उप-कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, मार्को जानसेन, जानेमन मलान, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रसी वैन डेर डूसन और काइल वेरेने।
IPL के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं प्रोटियाज खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका की टीम में कगीसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्कराम, ड्वेन प्रिटोरियस और मार्को जेनसन के रूप में आठ ऐसी खिलाड़ी शामिल हैं, जिनके IPL 2022 में हिस्सा लेने की उम्मीद है। वनडे सीरीज 23 मार्च को खत्म होगी और लीग की शुरुआत 26 मार्च से होनी है, ऐसे में कुछ प्रोटियाज खिलाड़ी IPL के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं।
बांग्लादेश की टीम और सीरीज का कार्यक्रम
बांग्लादेश की टीम तीन वनडे और दो टेस्ट की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। वनडे सीरीज की में मुकाबले 18, 20 और 23 मार्च को खेले जाएंगे जबकि 31 मार्च से पहला टेस्ट और 08 अप्रैल से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। बांग्लादेशी वनडे टीम: तमीम इकबाल, लिटन दास, नजमुल होसैन, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, आफिफ होसैन, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, एबादत होसैन, नसूम अहमद, यासिर अली, महमुदुल हसन, खालेद अहमद।