शाकिब अल हसन ने क्रिकेट से लिया ब्रेक, बोर्ड से मिली मंजूरी
क्या है खबर?
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेने की इच्छा जाहिर की थी, जिसे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने स्वीकार कर लिया है।
BCB ने मानसिक और शारीरिक थकान से उबरने के लिए शाकिब को 30 अप्रैल तक खेल से आराम दिया है।
ऐसे में वह दक्षिण अफ्रीका का दौरा भी नहीं करेंगे। बता दें उन्हें इस दौरे के लिए टीम में चुना गया था।
इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
BCB ने 30 अप्रैल तक आराम देने का फैसला किया है- जलाल यूनुस
इससे पहले BCB के प्रेसिडेंट नजमुल हसन ने शाकिब के राष्ट्रीय टीम के प्रति प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए थे लेकिन बोर्ड उन्हें ब्रेक देने के लिए राजी हुआ है।
BCB क्रिकेट ऑपरेशन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने बुधवार को बताया, "शाकिब ने मुझे फोन किया और कहा कि मैं खेलने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से फिट नहीं हूं और दक्षिण अफ्रीका का दौरा छोड़ना चाहता हूं और हमने उन्हें 30 अप्रैल तक आराम देने का फैसला किया है।"
टेस्ट सीरीज
लगातार दौरे मिस कर रहे हैं शाकिब
2017/18 के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद शाकिब ने बांग्लादेश द्वारा खेले गए 27 में से केवल आठ ही टेस्ट मुकाबले खेले हैं। उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड का दौरा भी निजी कारण से छोड़ दिया था।
पिछले साल उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका के खिलाफ सीरीज नहीं खेली थी। वह लगातार बांग्लादेश के लिए टेस्ट सीरीज छोड़ते चले आ रहे हैं।
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले थे शाकिब
शाकिब हाल ही में घर पर अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में खेले थे। इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे और टेस्ट टीम में चुना गया था।
बांग्लादेश की टीम तीन वनडे और दो टेस्ट की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। वनडे सीरीज की में मुकाबले 18, 20 और 23 मार्च को खेले जाएंगे जबकि 31 मार्च से पहला टेस्ट और 08 अप्रैल से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
शाकिब ने फिलहाल 59 टेस्ट में 215 विकेट ले लिए हैं और वह सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले बांग्लादेशी हैं। दूसरी तरफ उन्होंने 39.50 की औसत से 4,029 रन बनाए हैं। वह तमीम और मुशफिकुर रहीम के बाद तीसरे सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बांग्लादेशी हैं।