बिग बैश लीग: 5 दिसंबर से होगी 11वें सीजन की शुरुआत, 28 जनवरी को फाइनल
ऑस्ट्रेलिया की 'बिग बैश लीग' (BBL) के 11वें सीजन की शुरुआत 05 दिसंबर से होगी, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने बुधवार को शेड्यूल की घोषणा की है। BBL 2021-22 में फाइनल्स सीरीज से पहले सभी टीमें सात मैच घर पर (होम) और सात मैच घर से बाहर (अवे) खेलेंगी। कोरोना के बीच अनिश्चितताओं के कारण विदेशी खिलाड़ियों के लिए प्रस्तावित BBL ड्राफ्ट को एक और साल के लिए टाल दिया गया है।
अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाड़ी खेलेंते नजर आएंगे
पहली बार अफगानिस्तानी टीम नवंबर के आखिरी हफ्ते में इकलौते टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक निर्धारित टेस्ट के बाद अफगानी खिलाड़ी BBL में हिस्सा ले सकेंगे। वहीं अफगानिस्तान को इकलौते टेस्ट के बाद दिसंबर-जनवरी में कोई अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं खेलनी है। ऐसे में राशिद खान पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रह सकेंगे। इनके अलावा कई इंग्लिश खिलाड़ियों के भी BBL में खेलने की संभावना है।
ये है BBL 2021-22 का पूरा शेड्यूल
एशेज के चलते कुछ ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट खिलाड़ी कर सकते हैं सीजन मिस
इस बार एशेज सीरीज 8 दिसंबर से 18 जनवरी तक खेली जाएगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में रहने वाले ज्यादातर खिलाड़ी BBL का सीजन मिस कर सकते हैं या फिर सीमित मुकाबलों में नजर आ सकते हैं। हालांकि, वनडे और टी-20 टीम के कप्तान आरोन फिंच और धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल समेत लिमिटेड ओवर्स के बड़े सितारे अपनी-अपनी टीमों से खेलते हुए नजर आएंगे।
21 जनवरी से शुरू होंगे फाइनल्स सीरीज मुकाबले
फाइनल्स सीरीज के अंतर्गत होने वाले एलिमिनेटर, क्वालीफायर और नॉकआउट मुकाबले क्रमशः 21, 22 और 23 जनवरी को खेले जाएंगे। इसके बाद 26 जनवरी को चैलेंजर मुकाबला होगा जबकि 28 जनवरी को होने वाले फाइनल के साथ ही सीजन का समापन होगा।
BBL की सबसे सफल टीमें हैं पर्थ स्कॉचर्स और सिडनी सिक्सर्स
BBL इतिहास में पर्थ स्कॉचर्स और सिडनी सिक्सर्स सबसे सफल टीमें हैं। इन दोनों ने तीन-तीन बार खिताब जीता है। वहीं पिछले सीजन में सिक्सर्स विजेता बनी थी। उन्होंने फाइनल में स्कॉचर्स को 27 रनों से हराकर खिताब जीता था। क्रिस लिन ने BBL में अब तक 90 मैचों में 37.20 की औसत से 2,790 रन बना लिए हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं बेन लाफलिन सर्वाधिक विकेट (111) लेने वाले गेंदबाज हैं।