बिग बैश लीग: क्रिस लिन ने ब्रिस्बेन हीट टीम की कप्तानी छोड़ी
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज क्रिस लिन बिग बैश लीग (BBL) की टीम ब्रिसबेन हीट की कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने तीन साल हीट की कप्तानी की।
अभी फ्रेंचाइजी ने अपने नए कप्तान का ऐलान नहीं किया है, लेकिन जिमी पियर्सन इस रेस में सबसे आगे हैं, जो लिन की गैरमौजूदगी में पहले भी टीम की कमान संभाल चुके हैं।
आइए एक नजर नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
कप्तानी
लिन की कप्तानी में पिछले सीजन में अच्छा रहा था ब्रिस्बेन का प्रदर्शन
लिन की कप्तानी में ब्रिस्बेन हीट की टीम पिछले सीजन में तीसरे स्थान पर रही थी। चैलेंजर मुकाबले में उन्हें पर्थ स्कॉर्चर्स से हार का सामना करना पड़ा था। इससे पिछले दो सीजन में टीम पांचवे और सातवें स्थान पर रही थी।
पिछले सीजन में लिन ने ब्रिस्बेन की ओर से सर्वाधिक रन बनाए थे। उन्होंने 13 मैचों में पांच अर्धशतकों की मदद से 458 रन बनाए थे।
बयान
ब्रिस्बेन की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात- लिन
लिन ने एक बयान में कहा, "पिछले तीन सालों से ब्रिस्बेन की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। मैं खिलाड़ियों, कोचिंग, बैकरूम स्टाफ, प्रशंसकों और प्रायोजकों के समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं। मुझे टीम का नेतृत्व करने पर बहुत गर्व है और मैंने कप्तान के रूप में अपने समय का आनंद लिया है। मैंने अपने फैसले के बारे में लंबे समय तक सोचा है और मुझे लगता है कि यह सही समय है।"
आंकड़े
BBL में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं लिन
क्रिस लिन फिलहाल अपनी घरेलू टी-20 लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने BBL में अब तक 90 मैचों में 37.20 की औसत से 2,790 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 101 के सर्वोच्च स्कोर के साथ एक शतक और 23 अर्धशतक भी लगाए हैं।
उन्होंने लीग में सर्वाधिक 172 छक्के भी लगा लिए हैं।
वह BBL में 2500 से अधिक रन बनाने वाले पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं।
बयान
हम क्रिस के निर्णय का पूरा समर्थन करते हैं- स्वेन्सन
क्वींसलैंड क्रिकेट के CEO टेरी स्वेन्सन ने इस बारे में कहा, "यह कभी भी एक सरल प्रक्रिया नहीं है और हम क्रिस के निर्णय का पूरा समर्थन करते हैं। हम निश्चित रूप से उनकी पसंद और इसके पीछे के तर्क का सम्मान करते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "क्रिस ने यह फैसला जल्दबाजी में नहीं किया है और यह फैसला करने से पहले उन्होंने अपने जीवन में प्रमुख लोगों से सलाह ली है।"