बिग बैश लीग: सिडनी थंडर के कोच बने ट्रेवर बेलिस, इंग्लैंड को जितवा चुके हैं विश्वकप
सनराइजर्स हैदराबाद के कोच ट्रेवर बेलिस अब बिग बैश लीग (BBL) में भी अपनी कोचिंग का अनुभव साझा करेंगे। उन्हें सिडनी थंडर का मुख्य कोच बनाया गया है। बेलिस को न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज शेन बांड की जगह ये जिम्मेदारी मिली है। नई फ्रेंचाइजी के साथ उनका कार्यकाल तीन सीजन के लिए निर्धारित किया गया है। बता दें वह इससे पहले भी BBL में कोच की भूमिका निभा चुके हैं। एक नजर पूरी खबर पर।
सफल रहा है बेलिस का कोचिंग करियर
बेलिस 2011-15 के बीच में सिडनी की अन्य फ्रेंचाइजी सिडनी सिक्सर्स के मुख्य कोच रह चुके हैं, जिसमें लीग के उद्घाटन संस्करण में उनकी टीम ने खिताब जीता था। इसके अलावा बेलिस इंग्लैंड के भी पूर्व कोच रह चुके हैं। उनके कार्यकाल के दौरान ही इंग्लिश टीम विश्व कप 2019 जीतने में कामयाब हुई थी। दूसरी तरफ IPL में बेलिस, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को दो बार विजेता बना चुके हैं।
हम इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन करेंगे- बेलिस
ऑस्ट्रेलिया की ओर से 58 प्रथम श्रेणी मैच और 50 लिस्ट-A मैच खेल चुके बेलिस ने सिडनी थंडर के साथ जुड़ने में अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने इस बारे में कहा, "घर पर होना और न्यू साउथ वेल्स क्रिकेट में शामिल होना बहुत अच्छा है। थंडर ने पिछले कुछ सालों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि हम इस समर में एक या दो कदम आगे बढ़ सकते हैं।"
पिछले सीजन में प्लेऑफ तक पहुंची थी थंडर
BBL 2020/21 में सिडनी थंडर ने लीग स्टेज के 14 में से आठ मुकाबले जीते और अंक तालिका में तीसरे पायदान में रहते हुए प्लेऑफ में प्रवेश किया था। हालांकि, वह फाइनल में अपनी जगह नहीं बना सके थे। थंडर की ओर से एलेक्स हेल्स ने 15 मैचों में सर्वाधिक 543 रन बनाए थे। हेल्स पिछले सीजन के शीर्ष स्कोरर भी थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में तनवीर सांघा ने 18.28 की औसत से 21 विकेट लिए थे।
डेविड सेकर को मेलबर्न रेनेगेड्स का कोच बनाया गया
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाजी कोच डेविड सेकर को मेलबर्न रेनेगेड्स का मुख्य कोच बनाया गया है। वह इससे पहले 2015-16 सीजन में भी रेनेगेड्स को कोचिंग दे चुके हैं। उनका कार्यकाल दो साल का होगा। पिछले दो सीजन में रेनेगेड्स ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और क्लब ने उनकी ओर एक बार फिर रुख किया है। बता दें पिछले सीजन में रेनेगेड्स सिर्फ चार मैच जीतकर अंक तालिका में आखिरी पायदान पर रही थी।
पहले से ज्यादा प्रतिस्पर्धी हुआ है बिग बैश- सेकर
सेकर ने अपनी नई टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुकता व्यक्त की है। उन्होंने कहा, "हमारे पास एक प्रतिभाशाली टीम है, जिसमें मजबूत गेंदबाजी आक्रमण और कुछ युवा प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। बिग बैश में मेरी पिछली भागीदारी के बाद से काफी बदलाव हुआ है और यह मैदान पर पहले से कहीं अधिक प्रतिस्पर्धी है। इसलिए मैं टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।"