Page Loader
बिग बैश लीग 2020-21: एक मैच में गेंदबाजों द्वारा किए गए पांच बेस्ट प्रदर्शन

बिग बैश लीग 2020-21: एक मैच में गेंदबाजों द्वारा किए गए पांच बेस्ट प्रदर्शन

लेखन Neeraj Pandey
Feb 08, 2021
08:30 am

क्या है खबर?

शनिवार को खेले गए बिग बैश लीग (BBL) 2020-21 के फाइनल में सिडनी सिक्सर्स ने पर्थ स्कॉचर्स को हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है। लगभग दो महीने तक चले इस टूर्नामेंट में कई गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और फाइनल खेलने वाली स्कॉचर्स के झाई रिचर्डसन (29) सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। एक नजर डालते हैं इस सीजन गेंदबाजों द्वारा एक मैच में किए गए पांच बेस्ट प्रदर्शनों पर।

#1

मुजीब रहे सीजन के एक मैच में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज

होबर्ट हरिकेंस और ब्रिसबने हीट के बीच खेले गए सीजन के 20वें मैच में अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान का जलवा देखने को मिला था। मुजीब ने चार ओवर में केवल 15 रन खर्च करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए थे। पांच में से चार विकेट उन्होंने क्लीन बोल्ड और एक विकेट कॉट एंड बोल्ड के रूप में हासिल किए थे। यह इस सीजन एक मैच में किसी गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन रहा।

#2

सिडल ने दिखाई अपनी क्लास

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके 36 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने इस सीजन लगातार प्रभावित किया। होबर्ट हरिकेंस के खिलाफ सीजन के आठवें मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 3.3 ओवर्स में 16 रन खर्च करके पांच विकेट चटकाए थे। सिडल की गेंदबाजी के सामने हरिकेंस 146 रन ही बना सकी थी। स्ट्राइकर्स ने पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।

#3

जैंपा ने दिलाई स्टार्स को बड़ी जीत

मेलबर्न स्टार्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए 40वें मैच में स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179/2 का स्कोर बनाया था। आंद्रे फ्लेचर ने 49 गेंदों में नाबाद 89 रन बनाए थे जिसमें आठ चौके चार छक्के शामिल थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स मात्र 68 रनों पर सिमटी थी। स्टार्स के लिए लेग स्पिनर एडम जैंपा ने 3.2 ओवर में केवल 17 रन देते हुए पांच विकेट हासिल किया था।

#4

कूल्टर-नाइल के आगे बिखर गई हीट

मेलबर्न स्टार्स और ब्रिसबेन हीट के बीच खेले गए सीजन के दूसरे मुकाबले में नाथन कूल्टर-नाइल ने गेंद से चमक बिखेरी थी। कूल्टर-नाइल ने 3.5 ओवर में केवल 10 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाए थे और हीट को 125 के स्कोर पर रोका था। स्टार्स ने केवल चार विकेट गंवाकर 17.1 ओवर्स में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था। स्टार्स के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 26 गेंदों में 46 रनों की तेज पारी खेली थी।

#5

19 वर्षीय सांघा ने मेलबर्न को किया परेशान

सिडनी थंडर और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेले गए सीजन के 20वें मुकाबले में अनकैप्ड ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर तनवीर सांघा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। थंडर द्वारा दिए गए 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न की पूरी टीम 12.2 ओवर्स में 80 के स्कोर पर सिमट गई थी। 19 साल के सांघा ने 3.2 ओवर्स में केवल 14 रन खर्च करते हुए चार विकेट अपने नाम किए थे।