बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज: चोटिल शादमान इस्लाम दूसरे टेस्ट से हुए बाहर
पहले टेस्ट में स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के चोटिल होने के बाद अब बांग्लादेश टीम को एक और झटका लगा है। दरअसल, टीम के सलामी बल्लेबाज शादामान इस्लाम भी चोटिल होकर दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वह पहले टेस्ट में फील्डिंग करते हुए चोट लगा बैठे थे। बता दें सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच 11 फरवरी से ढाका में खेला जाना है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
BCB ने चोटिल शादमान को दूसरे टेस्ट से दिया आराम
चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट के चौथे दिन शादमान फील्डिंग करते हुए चोटिल (हिप इंजरी) हुए थे। ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने उन्हें दूसरे टेस्ट से आराम करने का फैसला किया है। हालांकि, बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि उनकी चोट में तेजी से सुधार हो रहा है। सलामी बल्लेबाज शादमान बायो बबल छोड़ देंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रिहैब की प्रक्रिया से गुजरेंगे।
शादमान ने पहले टेस्ट में लगाया था अर्धशतक
वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने अर्धशतक लगाया था। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने 154 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली और टीम ने 430 का स्कोर खड़ा किया था। हालांकि, दूसरी पारी में वह सिर्फ पांच रन ही बना सके थे। मेहमान वेस्टइंडीज ने मेयर्स (210*) के दोहरे शतक की मदद से तीन विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है।
शाकिब भी फील्डिंग करते हुए थे चोटिल
पहले टेस्ट के दूसरे दिन फील्डिंग करते समय उन्हें बाएं जांघ में चोट लगी थी, जिसके बाद परेशानी में नजर आ रहे शाकिब मैदान से बाहर चले गए थे। पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले शाकिब चोट के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं आए थे। इससे पहले वनडे सीरीज के अंतिम मैच में भी शाकिब को ग्रोइन इंजरी हुई थी, लेकिन वह पहले टेस्ट की प्लेइंग-इलेवन में जगह बनाने में कामयाब रहे थे।
शाकिब की जगह सौम्या सरकार टीम में शामिल
शाकिब की जगह दूसरे टेस्ट के लिए सौम्या सरकार को स्क्वाड में शामिल किया गया है। BCB के अनुसार वह बुधवार से टीम के साथ ट्रेनिंग कर सकेंगे। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ चटगांव में खेला था। अपने अब तक के टेस्ट करियर में सौम्या ने 15 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक की मदद से 818 रन अपने नाम किए हैं।