बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज: ढाका में होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हुए चोटिल शाकिब
क्या है खबर?
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 11 फरवरी से ढाका में खेला जाना है। इससे पहले ही मेजबान टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है।
दरअसल, बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वह चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट में चोटिल हुए थे।
बता दें दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश 0-1 से पिछड़ रही है।
एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बयान
बायो सिक्योर बबल को छोड़ देंगे शाकिब- BCB
ऐसे में चोट से जूझ रहे शाकिब अब बायो बबल छोड़ देंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शुक्रवार को बयान जारी करके इस बारे में जानकारी दी है।
BCB ने बयान में कहा, "शाकिब इस हफ्ते टीम के बायो सिक्योर बबल को छोड़ देंगे और फिलहाल ढाका में बोर्ड की मेडिकल टीम की निगरानी में इलाज जारी रखेंगे।"
चोटिल होने के बाद से ही बोर्ड उन पर निगरानी बनाए हुए था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।
इंजरी
फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए थे शाकिब
पहले टेस्ट के दूसरे दिन फील्डिंग करते समय उन्हें बाएं जांघ में चोट लगी थी, जिसके बाद परेशानी में नजर आ रहे शाकिब मैदान से बाहर चले गए थे।
पहली पारी में अर्धशतक लगाने वाले शाकिब चोट के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं आए थे।
इससे पहले वनडे सीरीज के अंतिम मैच में भी शाकिब को ग्रोइन इंजरी हुई थी, लेकिन वह पहले टेस्ट की प्लेइंग-इलेवन में जगह बनाने में कामयाब रहे थे।
प्रदर्शन
पहले टेस्ट में ऐसा रहा था शाकिब का प्रदर्शन
सितंबर 2019 के बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे शाकिब ने पहली पारी में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था और 68 रनों की पारी खेली थी।
बता दें यह उनके करियर का 25वां टेस्ट अर्धशतक था। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने अपने छह ओवर्स में 16 रन खर्च किए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था।
इस पारी के साथ वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 800 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए थे।
लेखा-जोखा
पहला टेस्ट हार चुकी है बांग्लादेश
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 430 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में केवल 259 रन ही बना सका था।
पहली पारी में मिली बड़ी बढ़त के बाद बांग्लादेश ने चौथे दिन 223/8 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित की थी।
वेस्टइंडीज ने 59 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिया था।
हालांकि, मेयर्स (210*) और क्रुमाह बोनर (86) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को तीन विकेट से जीत दिलाई।