बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: नजमुल हसन शांतो ने लगाया अपना तीसरा वनडे शतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने शानदार शतकीय पारी (122*) खेली। यह उनका वनडे प्रारूप में सर्वोच्च स्कोर दर्ज हो गया है। यह उनके वनडे करियर का तीसरा और श्रीलंका के विरुद्ध पहला शतक है। इस बीच उन्होंने मुशफिकुर रहीम के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई। आइए उनकी पारी पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रही शांतो की शतकीय पारी
नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान शांतो ने अच्छी बल्लेबाजी की और टीम को दबाव से निकाला। उन्होंने महमूदुल्लाह के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। इसके बाद रहीम के साथ मिलकर उन्होंने टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। अच्छी रन गति से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 108 गेंदों पर अपनी पारी को शतक में तब्दील कर दिया। वह 129 गेंदों पर 122 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऐसा रहा है शांतो का वनडे करियर
शांतो ने 2018 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 43 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 34 की औसत और 81.22 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,324 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 8 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। इस प्रारूप में 122 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। गेंदबाजी में उन्होंने सिर्फ 1 विकेट लिया हुआ है।
शांतो और रहीम ने की बड़ी साझेदारी
शांतो और रहीम ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 165 रन की अटूट साझेदारी की। यह बांग्लादेश की ओर से 5वें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। रहीम ने अपने वनडे करियर का 49वां अर्धशतक लगाया।
शांतो ने श्रीलंका के खिलाफ लगातार तीसरी पारी में बनाया 50+ स्कोर
वनडे प्रारूप में शांतो ने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया है। इस टीम के विरुद्ध उन्होंने लगातार तीसरी पारी में 50 से अधिक रन का स्कोर किया है। इससे पहले शांतो ने श्रीलंका के विरुद्ध 89 और 90 रन के स्कोर किए थे। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे पारियों में 150.50 की अविश्वसनीय औसत और 85.51 की स्ट्राइक रेट के साथ 301 रन अपने नाम किए हैं।
बांग्लादेश ने 6 विकेट से दर्ज की जीत
श्रीलंका को पथुम निसांका (36) और अविष्का फर्नांडो (33) की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद कुसल मेंडिस (59) और जेनिथ लियानगे (67) ने अर्धशतक लगाते हुए टीम का स्कोर 255/10 तक पहुंचाया। बांग्लादेश से शौरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद और तंजीम शाकिब ने 3-3 विकेट चटकाए। जवाब में मेजबान टीम ने 22 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। मुश्किल घड़ी में शांतो ने शतक लगाया। उनके अलावा मुशफिकुर रहीम ने अर्धशतक (73*) लगाते हुए जीत में योगदान दिया।