बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: धनंजय डी सिल्वा ने दोनों पारियों में शतक जड़कर रच दिया इतिहास
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी शतक (108) जड़कर धनंजय डी सिल्वा ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले श्रीलंका के पहले कप्तान बने हैं। उन्होंने मैच के तीसरे दिन यह कारनामा किया। वह टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले श्रीलंका के छठे बल्लेबाज हैं। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही डी सिल्वा की पारी?
पहली पारी में 102 रन बनाने वाले डी सिल्वा ने दूसरी पारी में 179 गेंद का सामना करते हुए 108 रन बनाए। उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 60 से ज्यादा की रही। कामिंदु मेंडिस के साथ इस खिलाड़ी ने 273 गेंद में 173 रन की साझेदारी निभाई। इन दोनों खिलाड़ियों के ही कारण श्रीलंका की टीम मैच में 400 से ज्यादा रन की बढ़त ले चुकी है।
डी सिल्वा ने इन दिग्गज खिलाड़ियों की कर ली बराबरी
श्रीलंका के कप्तान डी सिल्वा ने 1 टेस्ट मैच में 2 शतक लगा कर कई दिग्गज खिलाड़ियों की बराबरी कर ली है। वह श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी रहे दलीप मेंडिस, असंका गुरुसिन्हा, अरविंद डी सिल्वा (2 बार), तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगाकारा (2 बार) की सूची में शामिल हो गए हैं। दिलशान और संगकारा के बाद डी सिल्वा बांग्लादेश की धरती पर यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे श्रीलंकाई बल्लेबाज बने हैं।
टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 3,500 रन
डी सिल्वा ने अपनी इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 3,500 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2016 में खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 53 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 94 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 40.82 की औसत से 3,511 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 12 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं। टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 173 रन रहा है।
बांग्लादेश के खिलाफ कमाल के हैं डी सिल्वा के आंकड़े
बांग्लादेश के खिलाफ डी सिल्वा ने अपना पहला मैच साल 2017 में खेला था। उन्होंने अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 13 पारियों में 59.23 की धमाकेदार औसत के साथ 770 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से इस टीम के खिलाफ 4 शतक और 1 अर्धशतक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 173 रन रहा है। डी सिल्वा ने 64.81 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।