
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: तीसरे टी-20 मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। इस समय सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और ऐसे में आखिरी मैच निर्णायक रहने वाला है।
बांग्लादेश ने अब तक श्रीलंका के विरुद्ध कोई टी-20 सीरीज नहीं जीती है और मेजबान टीम के पास नया इतिहास लिखने का सुनहरा मौका होगा।
इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातों के बारे में जानते हैं।
बांग्लादेश
मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी श्रीलंकाई टीम
दूसरे टी-20 में बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शान्तो ने अर्धशतक लगाकर जीत दिलाई थी। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी।
बांग्लादेशी टीम सीरीज के लिहाज से महत्वपूर्ण मैच में भी अपने प्रमुख खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
संभावित एकादश: लिटन दास (विकेटकीपर), सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और रिशाद हुसैन।
श्रीलंका
श्रीलंकाई टीम में हसरंगा करेंगे वापसी
आखिरी टी-20 मैच के लिए श्रीलंकाई टीम में वनिंदु हसरंगा की वापसी होगी। वह प्रतिबंध के चलते शुरुआती 2 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी वापसी से निश्चित तौर पर टीम को मजबूती मिलेगी।
अविष्का फर्नांडो ने दोनों मैचों में निराश किया है। उन पर नजरें रहने वाली हैं।
संभावित एकादश: अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, वनिंदु हसरंगा (कप्तान), महेश तीक्षणा, दिलशान मदुशंका, बिनुरा फर्नांडो और मथीशा पथिराना।
हेड-टू-हेड
श्रीलंका का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों की भिड़ंत में श्रीलंका का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 10 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है, जबकि 5 में बांग्लादेश ने जीत हासिल की है।
पिछली 7 भिड़ंत में से 4 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है और 3 में शिकस्त झेली है।
बांग्लादेश ने अपने घर पर श्रीलंका के खिलाफ 5 मैच हारे हैं, जबकि 2 में जीत दर्ज की है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
कुसल मेंडिस अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने सीरीज में 59 और 36 के स्कोर किए हैं। एक बार फिर उनके ऊपर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।
हसरंगा ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 15.55 की औसत के साथ 102 विकेट लिए हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ घातक सिद्ध हो सकते हैं।
शान्तो ने दूसरे टी-20 में नाबाद 53 रन बनाए थे। वह अपनी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: लिटन दास और कुसल मेंडिस (उपकप्तान)।
बल्लेबाज: चरिथ असलंका, तौहीद हृदोय और महमूदुल्लाह।
ऑलराउंडर्स: वनिंदू हसरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज और मेहदी हसन।
गेंदबाज: मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और महेश तीक्षणा।
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 9 मार्च को बांग्लादेश के सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दिन में 2:30 बजे से फैन कोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।