बांग्लादेश बनाम श्रीलंका: पहले टी-20 मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच पहला टी-20 मैच 4 मार्च (सोमवार) को खेला जाएगा। यह मुकाबला सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस सीरीज के लिए शाकिब अल हसन उपलब्ध नहीं है और ऐसे में नजमुल हुसैन शान्तो टीम की कप्तानी करेंगे।
शुरुआती 2 टी-20 मैचों के लिए वनिंदु हसरंगा भी उपलब्धनहीं हैं और चरित असलंका टीम की कमान संभालेंगे।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातों के बारे में जानते हैं।
हेड-टू-हेड
श्रीलंका का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों की भिड़ंत में श्रीलंका का पलड़ा भारी रहा है।
अब तक दोनों टीमें कुल 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 9 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है, जबकि 4 में बांग्लादेश ने जीत हासिल की है।
पिछली 6 भिड़ंत में से 4 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है और 2 में शिकस्त झेली है।
बांग्लादेश ने अपने घर पर श्रीलंका के खिलाफ 4 मैच हारे हैं, जबकि 1 में जीत दर्ज की है।
टीम
ऐसी हो सकती है बांग्लादेश की टीम
बांग्लादेश की टीम अपने घरेलू परिस्थियों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। मेजबान टीम से बल्लेबाजी में लिटन दास पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। उन पर टीम को अच्छी शुरुआत को दिलाने की जिम्मेदारी होगी।
तेज गेंदबाजों में मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद एक साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
संभावित एकादश: सौम्य सरकार, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन, शोरफुल इस्लाम, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद।
श्रीलंका
इस संयोजन के साथ उतर सकती है श्रीलंकाई टीम
श्रीलंका ने फरवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।
उस सीरीज में समरविक्रमा ने 2 पारियों में 49.50 की औसत और 126.92 की स्ट्राइक रेट से 99 रन बनाए थे। वह अपनी लय को बरकरार रखने का प्रयास करेंगे।
संभावित एकादश: चरिथ असलंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका (कप्तान), कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, अकिला धनंजय, नुवान तुषारा और मथीशा पथिराना।
आंकड़े
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
लिटन ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 130.41 की स्ट्राइक रेट से 1,711 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 83 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 10 अर्धशतक लगाए हैं।
पथिराना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में हुई टी-20 सीरीज में 11.00 की औसत से 8 विकेट लिए थे।
मुस्तफिजुर ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 23 की औसत से 12 विकेट लिए हैं। वह इस टीम के विरुद्ध संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: लिटन दास (कप्तान) और कुसल मेंडिस (उपकप्तान)।
बल्लेबाज: चरिथ असलंका, तौहीद हृदोय और महमूदुल्लाह।
ऑलराउंडर्स: सौम्य सरकार, एंजेलो मैथ्यूज और मेहदी हसन।
गेंदबाज: मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और अकीला धनंजय।
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 4 मार्च को सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से फैन कोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।