दूसरा टेस्ट: बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका की कुल बढ़त 450 के पार, ऐसा रहा तीसरा दिन
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे चटगांव टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 102/6 का स्कोर बना लिया है। मेहमान टीम की कुल बढ़त अब 455 रन की हो गई है। इससे पहले श्रीलंका ने पहली पारी में 531 रन बनाए थे और जवाब में मेजबान टीम 178 रन पर ढेर हो गई थी। आइए तीसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
बांग्लादेश की पारी सस्ते में सिमटी
कल के स्कोर 55/1 से आगे खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम को जाकिर हसन के रूप में आज पहला झटका लगा। वह 54 रन की व्यक्तिगत पारी खेलकर आउट हुए। उनके विकेट के पतन के बाद बांग्लादेश के विकेटों का पतझड़ सा लग गया और पूरी टीम 178 रन पर सिमट गई। श्रीलंका से असिथा फर्नांडो ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। पहली पारी के आधार पर बांग्लादेशी टीम 353 रन से पिछड़ गई।
प्रभात जयसूर्या ने पूरे किए 400 प्रथम श्रेणी विकेट
प्रभात जयसूर्या ने बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान 2 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 400 विकेट पूरे किए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 27.38 की औसत से 69 विकेट लिए हैं।
जाकिर ने लगाया अपना चौथा अर्धशतक
बांग्लादेश की ओर से पारी की शुरुआत करने आए जाकिर ने अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। वह 104 गेंदों पर 54 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 8 चौके भी लगाए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने युवा टेस्ट करियर में 7 मैचों में 33.54 की औसत के साथ 436 रन बना लिए हैं। उन्होंने एक शतक भी लगाया है।
टेस्ट में 4,000 रन बनाने वाले चौथे बांग्लादेशी बने मोमिनुल
मोमिनुल ने 33 रन बनाए और इस बीच अपने टेस्ट करियर के 4,000 रन भी पूरे किए। वह बांग्लादेश के लिए 4,000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में मुशफिकुर रहीम (5,676), तमीम इकबाल (5,134) और शाकिब अल हसन (4,469) के साथ शामिल हो गए। उनके नाम घरेलू मैदान पर 48.55 की औसत के साथ 2,816 टेस्ट रन और विदेशों में (विपक्षी टीम का घरेलू मैदान) 25.91 की औसत के साथ 1,192 रन हैं।
श्रीलंका की दूसरी पारी लड़खड़ाई
पहली पारी के आधार पर विशाल बढ़त बनाने वाली श्रीलंकाई टीम की दूसरी पारी में खराब शुरुआत रही। मेहमान टीम से दिमुथ करुणारत्ने (4), कुसल मेंडिस (2), दिनेश चांदीमल (9), कामिंदु मेंडिस (9) और कप्तान धनंजय डी सिल्वा (1) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। श्रीलंका की शुरुआत खराब करने में हसन महमूद का अहम योगदान रहा। उन्होंने 4 विकेट लिए। इस समय क्रीज पर एंजेलो मैथ्यूज (39*) और प्रभात (3*) बने हुए हैं।