बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान: टेस्ट सीरीज में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
टी-20 सीरीज में पाकिस्तान ने मेजबान बांग्लादेश को 3-0 से हराया था। अब दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 नवंबर से होनी है, जिसमें मेहमान पाकिस्तान अपना वर्चस्व बरकरार रखना चाहेगी। दूसरी तरफ मेजबान बांग्लादेश कड़ी टक्कर देने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। यह टेस्ट सीरीज ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे चक्र का हिस्सा होगी। इस सीरीज में बनने वाले रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
अब तक पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में जीत हासिल नहीं कर सका है बांग्लादेश
अब तक दोनों देशों के बीच 11 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें 10 में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है और एक मैच ड्रा रहा है। दूसरी तरफ बांग्लादेश अब तक पाकिस्तान को टेस्ट में नहीं हरा सका है।
बांग्लादेश के खिलाफ 500 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं अजहर अली
पाकिस्तान चाहेगा कि सीनियर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान अजहर अली अच्छा प्रदर्शन करें। दाएं हाथ के बल्लेबाज अजहर ने अब तक 89 टेस्ट में 42.57 की औसत से 6,641 रन बनाए हैं। वह टेस्ट रनों के मामले में ग्राहम थोर्प (6,744) को पीछे छोड़ सकते हैं। अजहर ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक 485 रन बना लिए हैं और वह मेजबान टीम के खिलाफ अपने 500 टेस्ट रन भी पूरा कर लेंगे।
बाबर आजम पूरे कर सकते हैं 2,500 रन
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से उनकी टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिनके लिए टी-20 सीरीज कुछ खास नहीं रही है। बाबर ने अब तक 35 टेस्ट में 42.94 की औसत से 2,362 रन बनाए हैं और वह 2,500 रनों के आंकड़े तक पहुंच सकते हैं। इस बीच वह रनों के मामले में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी इमरान फरहत (2,400) को भी पीछे छोड़ सकते हैं।
सर्वाधिक टेस्ट रन वाले बांग्लादेशी बन सकते हैं मुशफिकुर
महमुदुल्लाह के टेस्ट से संन्यास लेने और शाकिब के चोट होने के चलते सीरीज से बाहर होने के बाद अनुभवी मुशफिकुर रहीम पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। मुशफिकुर टेस्ट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। उन्होंने अब तक 75 टेस्ट में 36.97 की औसत से 4,696 रन बनाए हैं और वह चोटिल तमीम इकबाल (4,788) को पीछे छोड़कर ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।