बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज महमुदुल्लाह ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज महमुदुल्लाह रियाद ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बीते बुधवार (24 नवंबर) को यह जानकारी दी है। हालांकि, वह वनडे और टी-20 क्रिकेट में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे। बता दें इस साल में जुलाई में महमुदुल्लाह ने अपना आखिरी टेस्ट जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेला था और अपने साथी खिलाड़ियों को संन्यास की जानकारी दे दी थी। इस खबर पर पूरी नजर डालते हैं।
महमुदुल्लाह ने बोर्ड और साथी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया
महमुदुल्लाह ने बयान में कहा, "यह मेरे टेस्ट करियर को समाप्त करने का सही समय है। मैं टेस्ट टीम में लौटने पर मेरा समर्थन करने के लिए BCB का आभार व्यक्त करता हूं। मैं अपने साथियों और सपोर्ट स्टाफ को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया और मेरी क्षमता पर विश्वास किया। बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना बड़े सम्मान और सौभाग्य की बात है और मैं कई यादों को संजो कर रखूंगा।"
सीमित प्रारूप क्रिकेट में खेलना जारी रखूंगा- महमुदुल्लाह
महमुदुल्लाह ने स्पष्ट किया कि वह वनडे और टी-20 क्रिकेट में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, "मैं टेस्ट से संन्यास ले रहा हूं, लेकिन मैं एकदिवसीय और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलूंगा और वास्तव में सीमित प्रारूप क्रिकेट में अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना जारी रखूंगा।" बता दें महमुदुल्लाह बांग्लादेश की टी-20 टीम की कप्तान हैं और हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी टीम की कमान संभाली थी।
ऐसा रहा है महमुदुल्लाह का टेस्ट करियर
साल 2009 में महमुदुल्लाह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना पर्दापण किया था। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 50 मैच खेले हैं, जिसमें 33.4 की औसत से 2,914 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने पांच शतक और 16 अर्धशतक भी लगाए हैं। महमुदुल्लाह का टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 150* रहा है। वह बांग्लादेश की ओर से छठे सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 43 विकेट लिए हैं।
छह टेस्ट में बांग्लादेश की कप्तानी कर चुके हैं महमुदुल्लाह
महमुदुल्लाह ने छह टेस्ट में बांग्लादेश की कप्तानी भी की है, जिसमें सिर्फ एक में उनकी टीम को जीत मिली है। वहीं चार मुकाबले उनकी कप्तानी में बांग्लादेश हारी है। बतौर कप्तान उन्होंने 59.44 की औसत से 535 रन बनाए हैं।