
बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए शाकिब अल हसन
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पाकिस्तान के खिलाफ 26 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। शाकिब हैमस्ट्रिंग की चोट से अब तक पूरी तरफ से ठीक नहीं हो सके हैं।
इससे पहले वह पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में भी फिटनेस कारणों से टीम में नहीं चुने गए थे।
इस खबर पर पूरी नजर डालते हैं।
बयान
शाकिब के दूसरे टेस्ट तक फिट होने पर भी संदेह- मिन्हाजुल आबेदीन
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने पहले टेस्ट के लिए शाकिब की अनुपलब्धता की पुष्टि की है। वहीं शाकिब के दूसरे टेस्ट में खेलने पर भी संशय बना हुआ है।
उन्होंने डेली स्टार से कहा, "निश्चित तौर पर शाकिब पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। वह अभी तक चोट से उबर नहीं पाए हैं। फिजियो की रिपोर्ट का आकलन करने के बाद ही हम कह सकते हैं कि वह दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं।"
इंजरी
टी-20 विश्व कप के दौरान चोटिल हुए थे शाकिब
इससे पहले शाकिब टी-20 विश्व कप के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर हो गए थे और तब से मैच फिट नहीं हो सके हैं। उन्हें 22 नवंबर को BCB द्वारा चयनित पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की टीम में अपनी फिटनेस साबित करने की शर्त पर शामिल किया गया था, जिसमें वह नाकाम रहे हैं।
ऐसे में टी-20 सीरीज में 0-3 की करारी शिकस्त झेलने वाली बांग्लादेश के लिए शाकिब का बाहर होना एक बड़ा झटका होगा।
क्या आप जानते हैं?
सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले बांग्लादेशी हैं शाकिब
शाकिब ने फिलहाल 58 टेस्ट में 215 विकेट ले लिए हैं और वह सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले बांग्लादेशी हैं। दूसरी तरफ उन्होंने 39.33 की औसत से 3,933 रन बनाए हैं। वह तमीम और मुशफिकुर रहीम के बाद तीसरे सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बांग्लादेशी हैं।
तमीम इकबाल
तमीम इकबाल पहले ही हो चुके हैं बाहर
बांग्लादेश से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज तमीम इकबाल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज से बाहर हैं। वह अंगूठे की चोट के कारण अगले एक महीने क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं, जो उन्हें एवरेस्ट प्रीमियर लीग के दौरान अक्टूबर में लगी थी।
अब तक 64 टेस्ट में 4,788 रन बना चुके तमीम की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में शादमान इस्लाम और सैफ हसन की सलामी जोड़ी पारी की शुरुआत कर सकती है।
जानकारी
पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम
मोमिनुल हक (कप्तान), शादमान इस्लाम, सैफ हसन, नजमुल होसैन सांतो, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, नुरुस हसन सोहन, मेहदी हसन मिराज, नईम शेख, तइजुल इस्लाम, एबादत होसैन चौधरी, अबु जाएद चौधरी राही, यासिर अली राब्बी, महमुदुल हसन जॉय और रेजाउर रहमान।