बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: टी-20 सीरीज में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
न्यूजीलैंड की टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। इस साल अप्रैल में आखिरी बार दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज न्यूजीलैंड में खेली गई थी। तीन मैचों की टी-20 सीरीज को कीवी टीम ने क्लीन स्वीप किया था। आगामी 01 सितंबर से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में कुछ रिकार्ड्स बन सकते हैं, उन पर नजर डालते हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,500 रन पूरे कर सकते हैं रहीम
बांग्लादेशी के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 86 मैचों में 72* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1,282 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। वह पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1,500 रन पूरे कर सकते हैं और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले, शाकिब, तमीम और महमुदुल्लाह के बाद सिर्फ चौथे बांग्लादेशी बल्लेबाज बन सकते हैं।
बांग्लादेशी खिलाड़ी बना सकते हैं ये रिकार्ड्स
महमुदुल्लाह ने अब तक 97 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह बांग्लादेश की ओर से 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं। मोहम्मद नईम ने 17 टी-20 मैचों में 29.06 की औसत से 465 रन बनाए हैं। वह अपने 500 रन पूरे कर सकते हैं। तमीम इकबाल ने अब तक 44 छक्के लगाए हैं और वह 50 छक्के लगाने वाले महमुदुल्लाह (51) के बाद सिर्फ दूसरे बांग्लादेशी बन सकते हैं।
इन गेंदबाजों को पीछे छोड़ सकते हैं मुस्ताफिजुर
मुस्ताफिजुर रहमान ने 48 टी-20 मैचों में 19.55 की औसत से 68 विकेट लिए हैं। वह विकेटों के मामले में मोहम्मद नबी (72), क्रिस जॉर्डन (73) और ईश सोढ़ी (73) को पीछे छोड़ सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी बना सकते हैं ये रिकार्ड्स
ऑलराउंडर कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 36 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 143.2 की स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए हैं। वह आगामी टी-20 सीरीज अपने 500 रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले नौवें कीवी बल्लेबाज बन जाएंगे। स्कॉट कुगलेइज्न ने अब तक अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 13 विकेट लिए हैं। वह विकेटों के मामले में कोरी एंडरसन (14), ग्रैंड इलियट (14) और जीतन पटेल (16) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
अब तक बांग्लादेश के खिलाफ अजेय रही है न्यूजीलैंड
अब तक बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 10 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं और सभी में कीवी टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश में सिर्फ एक टी-20 मैच खेला था और उसमें 15 रनों से जीत दर्ज की थी।
इस खबर को शेयर करें