बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: ढाका पहुंचने के बाद फिन ऐलन कोरोना संक्रमित पाए गए
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज फिन ऐलन, ढाका पहुंचने के दो दिन बाद कोरोना संक्रिमत पाए गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने ये जानकारी दी है। ऐलन और ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम इंग्लैंड में खेली गई 'द हंड्रेड' प्रतियोगिता से सीधे 20 अगस्त को टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश पहुंचे थे। वहीं न्यूजीलैंड की बाकी टीम मंगलवार (24 अगस्त) दोपहर ढाका को पहुंची हैं। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
पूरी तरह से वैक्सीनेटेड थे ऐलन
NZC के मुताबिक, ऐलन पूरी तरह से वैक्सीनेटेड थे और हल्के लक्षणों के बीच ढाका के टीम होटल में फिलहाल क्वारंटाइन हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देबाशीष चौधरी ऐलन का इलाज कर रहे हैं। आइसोलेशन के दौरान ऐलन की निगरानी न्यूजीलैंड टीम के डॉक्टर पैट मैकहुग करेंगे। लगातार निगेटिव टेस्ट आने के बाद ही उन्हें टीम में दोबारा शामिल होने की मंजूरी मिलेगी।
न्यूजीलैंड के मैनेजर माइक सैंडल ने BCB का आभार व्यक्त किया
न्यूजीलैंड के मैनेजर माइक सैंडल ने सहयोग के लिए BCB का आभार व्यक्त किया है। इस बारे में उन्होंने कहा, "यह वास्तव में फिन के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। वह इस समय सहज है और उम्मीद है कि वह जल्दी से ठीक हो जाएंगे। बांग्लादेश क्रिकेट अधिकारी अपनी प्रतिक्रिया में बेहद पेशेवर रहे हैं और हम इसके लिए उनके आभारी हैं। वे मामले को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं।"
01 सितंबर से शुरू होगी टी-20 सीरीज
न्यूजीलैंड के बांग्लादेश दौरे की शुरुआत 01 सितंबर को होने वाले पहले टी-20 से हो जाएगी। इसके बाद सीरीज के अन्य मुकाबले क्रमशः 03, 05, 08 और 10 सितंबर को होने हैं। पूरी टी-20 सीरीज ढाका के शेरे नेशनल स्टेडियम में खेली जाएगी। बांग्लादेश पहुंचने के बाद से न्यूजीलैंड की टीम तीन दिनों के क्वारंटाइन में है। आइसोलेशन पूरा करने के बाद ही न्यूजीलैंड की टीम ट्रेनिंग कर सकेगी।
बांग्लादेश दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम
टॉम लाथम (कप्तान), फिन ऐलन, हमीश बेनेट, टॉम ब्लंडेल, डग ब्रेसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, स्कॉट कुग्लाइन, कॉलिन मैकोंछी, हेनरी निकल्स, अजाज पटेल, रचिन रविंद्र, बेन सिएर्स, ब्लेयर टिक्नर और विल यंग।