बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: नजमुल हसन शांतो ने लगाया अपना 5वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में शानदार अर्धशतक (76) लगाया। आज के मैच में कप्तानी कर रहे शांतो के वनडे करियर का यह 5वां और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला अर्धशतक है।
उनकी पारी के बावजूद बांग्लादेशी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.3 ओवर में महज 171 रन पर ही ढेर हो गई।
आइए शांतो की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही शांतो की पारी
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 8 रन के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए।
मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी के लिए आए शांतो ने एक छोर संभाले रखा और 55 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने मुशफिकुर रहीम के साथ 53 रन की और महमूदुल्लाह के साथ 49 रन की साझेदारी भी की।
उम्दा बल्लेबाजी कर रहे शांतो 84 गेंदों में 76 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाए।
करियर
शांतो के वनडे करियर पर एक नजर
बाएं हाथ के बल्लेबाज शांतो ने 2018 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
उन्होंने अब तक 30 वनडे की 29 पारियों में 31.31 की औसत और लगभग 80 की स्ट्राइक रेट के साथ 908 रन बनाए हैं। इस बीच वह 2 शतक और 5 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 117 रन रहा है।
लेखा-जोखा
बांग्लादेश की पारी सस्ते में सिमटी
तीसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम महज 34.3 ओवर में 171 रन पर ही सिमट गई।
मेजबान टीम से शांतो के अलावा महमूदुल्लाह ने 21 रन की पारी खेली।
बांग्लादेश के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। न्यूजीलैंड की ओर से एडम मिल्ने सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 34 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
शांतो ने इस साल 14 वनडे पारियों में लगभग 50 की औसत और 86.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 698 रन बनाए हैं। वह 2023 में फिलहाल बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।