न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को हराया, 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई सीरीज
ढाका में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर समाप्त किया। जीत के लिए मिले 137 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने ग्लेन फिलिप्स (36*) और मिचेल सेंटनर (40*) की बदौलत हासिल किया। यह न्यूजीलैंड टीम की बांग्लादेश की धरती पर टेस्ट प्रारूप में कुल चौथी जीत है। आइए इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने फिलिप्स (87) के अर्धशतक के बावजूद 180 रन बनाए। बांग्लादेश की दूसरी पारी एजाज पटेल की घातक गेंदबाजी (6/57) के चलते महज 144 रन पर ही ढेर हो गई। मेजबान टीम से जाकिर हसन ने अर्धशतक (59) लगाया। जवाब में न्यूजीलैंड ने एक समय 69 रन तक अपने 6 विकेट खो दिए थे। संकट की घड़ी में फिलिप्स और सेंटनर ने जीत दिलाई।
ग्लेन फिलिप्स ने बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
पहली पारी में फिलिप्स ने 120.83 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 72 गेंदों में 87 रन बनाए। उन्होंने पारी में 9 चौके और 4 छक्के जमाए। फिलिप्स ने पहली पारी में 8वें विकेट के लिए साथी खिलाड़ी काइल जैमीसन के साथ मिलकर 53 गेंदों में 55 रन की साझेदारी निभाई। यह फिलिप्स के टेस्ट क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी रही। वह दुर्भाग्यशाली रहे और केवल 13 रन से शतक से चूक गए।
जाकिर हसन ने पूरे किए 5,000 प्रथम श्रेणी रन
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज हसन ने दूसरी पारी के दौरान अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक 79 गेंदों में पूरा किया। अपनी पारी में 31वां रन बनाते ही हसन के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने 5,000 रन भी पूरे हो गए। उन्होंने अब 83 फर्स्ट-क्लास मैचों में करीब 41 की औसत के साथ 5,036 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 अर्धशतक और 15 शतक भी अपने नाम किए हैं।
एजाज पटेल ने दूसरी पारी में लिए 6 विकेट
बाएं हाथ के स्पिनर पटेल ने बांग्लादेश की दूसरी पारी के दौरान 57 रन देते हुए 6 विकेट लिए। यह उनके अब तक के टेस्ट करियर में चौथा 5 विकेट हॉल है। उन्होंने इस टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 2 विकेट लिए थे। उन्होंने अब तक खेले 16 टेस्ट की 29 पारियों में लगभग 30 की औसत के साथ 62 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच पारी में 119 रन पर 10 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
सेंटनर ने गेंदबाजी में किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
बांग्लादेश की दूसरी पारी के दौरान सेंटनर ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 11 ओवर में 51 रन देकर 3 सफलताए प्राप्त कीं। यह उनके टेस्ट करियर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया है। इससे पहले बांग्लादेश की पहली पारी में सेंटनर ने 28 ओवर गेंदबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने 2.30 की इकॉनमी से 65 रन देकर 3 विकेट झटके थे। यह 1 टेस्ट में भी उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (6/116) है।
तैजुल इस्लाम ने हासिल की ये उपलब्धि
तैजुल इस्लाम ने पहली पारी में 3 और दूसरे पारी में 2 विकेट चटकाए। इस बीच वह घरेलू मैदान पर खेलते हुए 150 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले बांग्लादेश के दूसरे गेंदबाज बन गए। इस मामले में स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (159 विकेट) शीर्ष पर हैं। तैजुल और शाकिब के अलावा कोई अन्य बांग्लादेशी गेंदबाज ऐसा नहीं है, जिन्होंने घरेलू परिस्थितियों में 100 से अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं। इस सूची में मेहदी हसन तीसरे स्थान पर हैं।