बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टेस्ट: जाकिर हसन ने जड़ा अर्धशतक, पूरे किए 5,000 प्रथम श्रेणी रन
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का तीसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 79 गेंदों में पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने एक उपलब्धि भी हासिल कर ली है। पारी में 31वां रन बनाते ही उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने 5,000 रन भी पूरे हो गए। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही हसन की पारी और साझेदारी?
बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 8 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में कोई कमाल नहीं कर पाई। वह शुरुआत से ही दबाव में नजर आई और एक के बाद एक विकेट गिरते गए। हालांकि, इस दौरान हसन ने एक छोर संभाले रखा और छोटी-छोटी साझेदारी कर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। उन्होंने अपनी इस साहसिक पारी में 86 गेंद में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 59 रन अपने नाम किए।
हसन ने पूरे किए 5,000 प्रथम श्रेणी रन
हसन ने पारी के दौरान 31वां रन बनाते ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने 5,000 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने अब 83 फर्स्ट क्लास मैचों में करीब 41 की औसत और 54 की स्ट्राइक रेट से 5,036 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 अर्धशतक और 15 शतक भी जड़े हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 213 रन रहा है। वह अपने करियर में 6 बार नाबाद भी रहे हैं।
कैसा रहा है हसन का अंतरराष्ट्रीय करियर?
हसन ने पिछले साल दिसंबर में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने बांग्लादेश की दूसरी पारी में 224 गेंदों पर 100 रन बनाकर शानदार डेब्यू शतक जड़ा था। वह अब तक 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 35.40 की औसत और 49.44 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक के साथ 1 शतक भी जड़ा है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन रहा है।
न्यूजीलैंड को मिला 137 रन का लक्ष्य
दूसरी पारी में सस्ते में सिमट जाने के चलते बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सामने जीत के लिए 137 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में लंच की घोषणा तक कीवी टीम ने बिना विकेट खोए 4 रन बना लिए थे। आज दूसरे टेस्ट का चौथा दिन है और ऐसे में कीवी टीम के पास मैच को जीतने का आसान मौका है। बता दें कि सीरीज के पहले टेस्ट को बांग्लादेश ने 150 रन से जीता था।