बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड: ग्लेन फिलिप्स ने खेली अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से ग्लेन फिपिल्स (87) ने शानदार पारी खेली।
यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी रही। वह दुर्भाग्यशाली रहे और केवल 13 रन से शतक से चूक गए।
फिलिप्स ने बांग्लादेश टीम के खिलाफ अद्भुत बल्लेबाजी कौशल का प्रदर्शन करते हुए लाजवाब पारी खेली।
आइए फिलिप्स की पारी और उनके टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
पारी
ऐसी रही फिलिप्स की पारी और साझेदारी
फिलिप्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मैच में बनाए रखा है। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
उन्होंने पारी में 120.83 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 72 गेंदों में 87 रन बनाए। उन्होंने पारी में 9 चौके और 4 छक्के जमाए।
फिलिप्स ने पहली पारी में 8वें विकेट के लिए साथी खिलाड़ी काइल जैमीसन के साथ मिलकर 53 गेंदों में 55 रन की साझेदारी निभाई।
टेस्ट करियर
ऐसा रहा है फिलिप्स का टेस्ट करियर
27 साल के फिलिप्स ने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।
वह 3 मैचों की 5 पारियों में 38.60 की औसत और 67.18 की स्ट्राइक रेट के साथ 193 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर इसी मैच में आया है।
वह अब तक 2 अर्धशतक शतक जमा चुके हैं। उन्हें न्यूजीलैंड के टेस्ट क्रिकेट के भविष्य का स्टार माना जा रहा है।
न्यूजीलैंड पहली पारी
न्यूजीलैंड की पहली पारी 180 रन पर सिमटी
फिलिप्स की शानदार पारी बावजूद न्यूजीलैंड टीम की पहली पारी केवल 180 रन पर ही सिमट गई।
पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड को बांग्लादेश पर 8 रन की मामूली बढ़त हासिल हुई। बांग्लादेश ने पहली पारी में 172 रन बनाए थे।
कीवी टीम की ओर से फिलिप्स के बाद दूसरा उच्चतम स्कोर 20 रन का रहा जो जैमीसन ने बनाया। इसके अलावा डेरिल मिचेल ने 18 रन की पारी खेली।
गेंदबाजी
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने की कमाल की गेंदबाजी
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवियों को सीमित स्कोर पर रोक दिया।
मेहदी हसन मिराज ने 11 ओवर गेंदबाजी करते हुए 53 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
इसके अलावा तैजुल इस्लाम ने 16.1 ओवर फेंकते हुए केलव 64 रन खर्च किए और 3 विकेट अपनी झोली में डाले।
शोरफुल इस्लाम और नईम हसन ने भी 4-4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट हासिल किए।