पहला टेस्ट: केन विलियमसन के अलावा शेष कीवी बल्लेबाजों ने किया निराश, ऐसा रहा दूसरा दिन
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच सिलहट में खेले जा रहे पहले टेस्ट में रोचक टक्कर देखने के मिल रही है।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट खोकर 266 रन बना लिए हैं।
ऐसे में न्यूजीलैंड टीम पहली पारी के आधार पर अब भी बांग्लादेश से 44 रन पीछे है।
आइए पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
कीवी पारी
विलियमसन को छोड़ कोई कीवी बल्लेबाज नहीं खेल पाया बड़ी पारी
मेहमान टीम न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में केन विलियमसन को छोड़कर सभी बल्लेबाज संघर्ष ही करते नजर आए।
अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। डेरिल मिचेल अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 41 रन बनाकर आउट हो गए।
इसी तरह ग्लेन फिलिप्स भी 42 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। छठे विकेट के लिए विलियमसन और फिलिप्स के बीच 78 रन की साझेदारी हुई।
शतक
विलियमसन ने जड़ा 29वां टेस्ट शतक
अनुभवी बल्लेबाज विलियमसन ने मुश्किल वक्त में शतकीय पारी खेलते हुए कीवी टीम की मैच में वापसी कराई।
33 साल के विलियमसन का यह उनके टेस्ट करियर का 29वां शतक रहा।
उन्होंने 50.73 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 205 गेंदों में 104 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके जमाए।
विलियमसन की पारी की बदौलत ही कीवी टीम बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में फिर से खड़ा रहने में कामयाब हो पाई।
रिकॉर्ड
विलियमसन ने की ब्रैडमैन और कोहली की बराबरी
दाएं हाथ के बल्लेबाज विलियमसन ने इस पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की बराबरी कर ली है। इन दोनों के भी 29-29 शतक हैं।
टेस्ट क्रिकेट में शतकों के शिखर पर भारत के ही पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (51) बैठे हैं।
निरंतरता
शानदार लय में विलियमसन, लगातार चौथे टेस्ट में खेली 100+ की पारी
विलियमसन टेस्ट में शानदार लय के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को लगातार चौथे टेस्ट में 100+ की पारी खेली।
उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ इसी साल फरवरी में 132 रन की पारी खेली थी।
इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ मार्च में 121 और 215 के स्कोर बनाए थे और अब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा है।
वह न्यूजीलैंड के लिए लगातार 3 टेस्ट में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बने हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही बांग्लादेश की गेंदबाजी?
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाते हुए उन्हें खुलकर खेलने का एक भी मौका नहीं दिया।
पहली पारी में नियमित अंतराल में विकेट गिरने के चलते बल्लेबाज दबाव में ही रहे।
पहली पारी में ओली तैजुल इस्लाम 4 विकेट लेकर सबसे गेंदबाज रहे। उन्होंने 3.00 की किफायती इकॉनमी से 30 ओवर गेंदबाजी की।
बांग्लादेश की ओर से शोरफुल इस्लाम, मेहदी हसन मिराज, नईम हसन और मोमिनुल इस्लाम 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।