पहला टेस्ट: बांग्लादेश का स्कोर 300 रन के पार, फिलिप्स की उम्दा गेंदबाजी
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 9 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए हैं। स्टंप्स तक क्रीज पर तैजुल इस्लाम (8*) और शोरीफुल इस्लाम (13*) मौजूद हैं। मेजबान टीम से महमूदुल हसन जॉय ने सर्वाधिक 86 रन बनाए। न्यूजीलैंड से ग्लेन फिलिप्स सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट लिए। आइए पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
बांग्लादेश के नाम रहा पहला सत्र
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को पहला झटका 39 रन के टीम स्कोर पर लगा। पारी की शुरुआत करने आए जाकिर हसन महज 12 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए। इसके बाद नजमुल हसन शांतो और जॉय ने दूसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। कप्तान नजमुल 35 गेंदों में 37 रन की पारी खेलकर आउट हुए। पहले सत्र की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर 104/2 हो गया।
दूसरे सत्र में जॉय अपने शतक से चूके
अपना 10वां टेस्ट खेल रहे जॉय ने अपने युवा करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। जॉय अपना दूसरा शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 166 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 86 रन की पारी खेली। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे जॉय को ईश सोढ़ी ने अपना शिकार बनाया। उन्होंने मोमिनुल हक के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी भी की। दूसरे सत्र के समापन तक बांग्लादेश का स्कोर 185/4 हो गया।
तीसरे सत्र में लड़खड़ाई बांग्लादेशी पारी
तीसरे सत्र में बांग्लादेश ने निरंतर अंतराल पर अपने विकेट गंवाए। अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम 210 रन के टीम स्कोर पर 5वें विकेट के रूप में आउट हो गए। उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए। इसके बाद मेहदी हसन मिराज (20) और नुरुल हसन (29) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। निचले क्रम में निरंतर गिर रहे विकेटों के बीच बांग्लादेश का स्कोर 300 के पार पहुंच गया। पहले दिन 85 ओवर का ही खेल सम्भव हो पाया।
ऐसी रही न्यूजीलैंड की गेंदबाजी
अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे फिलिप्स ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 16 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 53 रन देते हुए 4 विकेट लिए। काइल जैमिसन ने 17 ओवर किए, जिसमें 52 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। एजाज पटेल ने भी 2 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 24 ओवर में 76 रन दिए। कप्तान टिम साउथी कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने 14 ओवर में 43 रन दिए।