बांग्लादेश बनाम आयरलैंड: दूसरे वनडे मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला सोमवार 20 मार्च को सिलहट अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।
सीरीज में बांग्लादेश 1-0 से आगे है। पहले मैच में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को 183 रनों से हरा दिया था। ऐसे में वह सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। आयरलैंड भी मैच में कड़ा मुकाबला करना चाहेगी।
ऐसे में आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बाते जानते हैं।
टीम
इस संयोजन के साथ उतर सकती है बांग्लादेश की टीम
पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाली बांग्लादेश की टीम प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। टीम को शाकिब अल हसन से एक बार फिर शानदार पारी की उम्मीद होगी।
गेंदबाजी में तस्किन अहमद एक बार फिर अपनी तेज गेंदों से आयरलैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।
संभावित एकादश: तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, तौहीद ह्रदोय, यासिर अली, तस्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादत हुसैन और नसूम अहमद।
आयरलैंड
आयरलैंड को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में करना होगा सुधार
आयरलैंड के पास पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी जैसे अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन इन्होंने पहले मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। दूसरे मुकाबले में इनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
गेंदबाजी में भी टीम पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाई थी और बांग्लादेश ने 338 रन बना दिए थे।
संभावित एकादश: पॉल स्टर्लिंग, स्टीफन डोहेनी, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, कर्टिस कैम्फर, लॉरकन टकर (विकेटकीपर), गैरेथ डेलानी, एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर और ग्राहम ह्यूम।
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच बांग्लादेश का पलड़ा रहा है भारी
बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला साल 2007 में खेला गया था।
दोनों टीमों के बीच अब तक 11 मैच खेले गए हैं। 8 मैच में बांग्लादेश को जीत मिली है। 2 मैच आयरलैंड ने जीते हैं। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
दोनों टीमों के बीच सर्वश्रेष्ठ स्कोर 338 रन का रहा है। दोनों टीमों के बीच सबसे छोटा स्कोर 169 रन है। विश्व कप को देखते हुए ये सीरीज काफी अहम है।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मुशफिकुर रहीम।
बल्लेबाज: लिटन दास, हैरी टेक्टर, नजमुल हुसैन शान्तो और तमीम इकबाल।
ऑलराउंडर्स: शाकिब अल हसन (उपकप्तान), कर्टिस कैम्फर।
गेंदबाज: मार्क अडायर, तस्किन अहमद और एंडी मैकब्राइन।
आयरलैंड बनाम बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 20 मार्च (सोमवार) को खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से फैन कोड एप पर लाइव देखा जा सकता है।