
बांग्लादेश बनाम भारत: टेस्ट सीरीज की टीमें, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
क्या है खबर?
भारत और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से हो जाएगी। वनडे सीरीज को 2-1 से जीत चुकी बांग्लादेश अपने घर पर खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। हालांकि, बांग्लादेश का भारत के खिलाफ टेस्ट में बेहद खराब रिकॉर्ड रहा है।
दूसरी तरफ भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से यह मैच अहम होने वाला है।
इस सीरीज से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
बांग्लादेश के खिलाफ अब तक टेस्ट में अजेय रहा है भारत
अब तक के इतिहास में बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट नहीं जीत सका है। अब तक दोनों देशों के बीच कुल 11 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें नौ में भारत ने जीत दर्ज की है जबकि दो मैच ड्रा पर समाप्त हुए हैं।
बांग्लादेश की जमीं पर दोनों देश कुल आठ टेस्ट में आपस में भिड़े हैं, जिसमें छह में मेहमान भारत ने जीत हासिल की है।
भारतीय टेस्ट टीम
पहले टेस्ट से बाहर हुए रोहित
रोहित शर्मा अंगूठे में चोट के कारण पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में अभिमन्यु ईश्वरन को शामिल किया गया है। केएल राहुल पहले टेस्ट में कप्तानी करेंगे।
पहले टेस्ट के लिए भारत की टीम: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार और जयदेव उनादकट।
बांग्लादेशी टीम
पहले टेस्ट के लिए ऐसी है बांग्लादेश की टीम
शाकिब अल हसन की कप्तानी में मुशफिकुर रहीम की टेस्ट टीम में वापसी हुई है जबकि जाकिर हसन को पहली बार टीम का हिस्सा बनाया गया है।
पहले टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम: महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हसन शांतो, मोमिनुल हक, यासिर अली चौधरी, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, एबादोत हुसैन, शोरफुल इस्लाम, जाकिर हसन, रेजौर रहमान राजा और अनामुल हक बिजॉय।
कार्यक्रम
14 दिसंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 14 दिसंबर से चटगांव में शुरू होगा। दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाना है।
वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने 2-1 से जीत दर्ज की है। मेजबान टीम ने सीरीज के पहले वनडे में भारत को एक विकेट से हराया था। सीरीज के दूसरे वनडे में भारत को 5 रन से शिकस्त मिली थी। इसके बाद तीसरा वनडे भारत ने 227 रन से जीता था।
जानकारी
कब और कहां देखें मैच?
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के दोनों मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से शुरू होंगे। इन मुकाबलों को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
अंक तालिका
WTC में दोनों टीमों की स्थिति
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) को देखते हुए यह सीरीज भारत के लिए अहम रहने वाली है। WTC के मौजूदा चक्र में भारत ने छह टेस्ट जीते हैं जबकि चार में हार झेली है। फिलहाल 52.08 प्रतिशत अंको के साथ भारत अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।
दूसरी तरफ बांग्लादेश ने सिर्फ एक टेस्ट जीता है और आठ में हार झेली है। अंक तालिका में बांग्लादेश अखिरी नौवें स्थान पर है।