LOADING...
बांग्लादेश बनाम भारत: रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट से भी हुए बाहर- रिपोर्ट
चोट के कारण पहला टेस्ट भी नहीं खेल सके थे रोहित (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

बांग्लादेश बनाम भारत: रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट से भी हुए बाहर- रिपोर्ट

Dec 19, 2022
12:48 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेल सके थे। इस बीच खबर यह है कि वह 22 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। अभी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन क्रिकबज के मुताबिक वह श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में वापसी करेंगे। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

इंजरी

दूसरे वनडे में चोटिल हो गए थे रोहित

रोहित बांग्लादेश दौरे पर दूसरे वनडे के दौरान अपने अंगूठे पर चोट लगाए बैठे थे। बांग्लादेश की पारी के दूसरे ओवर के दौरान मोहम्मद सिराज की गेंद, बल्लेबाजी कर रहे अनामुल के बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप में फील्डिंग कर रहे रोहित तक पहुंची थी, जिसमें वह चोटिल हुए थे। वह तीसरा वनडे भी नहीं खेल सके थे और स्वदेश लौट गए थे। इसके बाद वह पहले टेस्ट भी बाहर हो गए थे।

रिपोर्ट्स

घरेलू सीरीज तक फिट हो जाएंगे रोहित

रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने पहले टेस्ट में कप्तानी की थी और दूसरे टेस्ट में भी वह नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। बता दें श्रीलंका को भारत दौरे में टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है। टी-20 सीरीज 03 जनवरी से और वनडे सीरीज 10 जनवरी से होनी है।

Advertisement

लेखा-जोखा

पहले टेस्ट में 188 रन से जीता भारत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की पहली पारी 150 रनों पर ही सिमट गई। पहली पारी के आधार पर 254 रनों की बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी 258/2 के स्कोर पर घोषित हुई। वहीं, बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का विशाल लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में वह 324 रन ही बना सकी थी।

Advertisement

WTC

दूसरे स्थान पर पहुंची भारतीय टीम

बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत अब 55.77 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत ने मौजूदा चक्र में अब तक 13 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें सात में जीत हासिल की है और चार में हार का सामना किया है। इसके अलावा दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। वहीं, भारत के खिलाफ पहला टेस्ट हारने वाली बांग्लादेश अंतिम यानी नौवें स्थान पर बरकरार है।

Advertisement