दूसरा टेस्ट: दूसरी पारी में 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में भारत, जानिए तीसरे दिन का हाल
क्या है खबर?
ढाका में जारी दूसरा टेस्ट रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में 231 रन बनाकर भारत के सामने जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य दिया।
इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तीसरे दिन के स्टम्प्स तक 45/4 का स्कोर बना लिया है।
भारत को जीत के लिए 100 रनों की दरकार है और क्रीज पर अक्षर पटेल (26*) और जयदेव उनादकट (3*) मौजूद हैं।
पहला सत्र
बांग्लादेश ने पहले सत्र में गंवाए चार विकेट
कल के स्कोर 7/0 से आगे खेलते हुए बांग्लादेश की खराब शुरुआत रही। बांग्लादेश ने 26 के स्कोर तक नजमुल हुसैन (5) और मोमिनुल हक (5) के विकेट गंवा दिए।
खराब शुरुआत के बाद शाकिब अल हसन भी 13 रन बनाकर आउट हो गए।
मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी के लिए मुशफिकुर रहीम दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और 9 रन बनाकर आउट हो गए।
बांग्लादेश ने 70 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए।
अर्धशतक
जाकिर और लिटन ने लगाए अर्धशतक
सलामी बल्लेबाजी जाकिर हसन ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। जाकिर ने पांच चौकों की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए।
वहीं, मध्यक्रम के बल्लेबाज लिटन दास ने अपने टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने नुरुल हसन के साथ 46 रन की साझेदार करके बांग्लादेश क्रिकेट टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया।
अच्छी लय में नजर आ रहे दास 73 रन बनाकर आठवें विकेट के रूप में आउट हुए।
जानकारी
नुरुल और तस्कीन ने निचले क्रम में दिया उपयोगी योगदान
निचले क्रम में नुरुल हसन (31) और तस्कीन अहमद (31*) ने उपयोगी योगदान दिया। तस्कीन ने दास के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 60 रन जोड़े, जो बांग्लादेश की इस पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही।
गेंदबाजी
ऐसी रही भारत की गेंदबाजी
बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने उम्दा गेंदबाजी की और 68 रन देकर तीन विकेट लिए।
रविचंद्रन अश्विन ने 22 ओवर गेंदबाजी की और 66 रन देकर दो विकेट लिए।
मोहम्मद सिराज ने 11 ओवर गेंदबाजी की और 41 रन देकर दो सफलताएं हासिल की।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 17 रन देकर एक विकेट लिया।
अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने एक विकेट अपने नाम किया।
शीर्षक्रम
मेहदी हसन की फिरकी में फंसा भारत का शीर्षक्रम
आखिरी सत्र में बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजों ने कमाल कर दिया। मेहदी हसन (3/12) की फिरकी ने भारत के शीर्षक्रम को झकझोर के रख दिया।
शुभमन गिल (7) और केएल राहुल (2) की जोड़ी सस्ते में आउट हो गई। वहीं, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।
कोहली 6 और पुजारा 1 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 37 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवाए।
इसके बाद अक्षर ने टीम को नुकसान से बचाया।