बांग्लादेश बनाम भारत: केएल राहुल भी हुए चोटिल, दूसरे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर
बांग्लादेश दौर पर गई भारतीय क्रिकेट टीम की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। टेस्ट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पहले ही चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं और अब टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल भी चोटिल हो गए हैं। उन्हें अभ्यास के दौरान चोट लगी है। ऐसे में अब उन पर भी गुरुवार से मीरपुर में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
कैसे चोटिल हुए राहुल?
रिपोर्ट के अनुसार, राहुल सुबह मीरपुर स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस कर रहे थे। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ही उन्हें थ्रो-डाउन के जरिए बल्लेबाजी का अभ्यास करा रहे थे। उसी दौरान एक बॉल सीधे राहुल को जाकर लग गई। उसके बाद उन्होंने बैट छोड़ दिया और वह दर्द से कराह उठे। टीम के डॉक्टर और फिजियो ने राहुल की चोट का मुआयना किया और बाद में उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया।
ज्यादा गंभीर नहीं है राहुल की चोट- राठौर
राहुल की चोट के बाद बल्लेबाजी कोच राठौर ने भी इस पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल की चोट ज्यादा गंभीर नजर नहीं आ रही है। उम्मीद है कि वह मैच से पहले फिट हो जाएंगे। डॉक्टर्स अभी उनकी चोट पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल की वास्तविक स्थिति के मैच की सुबह तक इंतजार करना होगा। मैच से पहले उनकी चोट का जायजा लिया जाएगा और इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।
अभिमन्यु ईश्वरन को मिल सकता है मौका
सूत्रों के अनुसार, यदि राहुल चोट के कारण मैच से बाहर होते हैं तो उनकी जगह चेतेश्वर पुजारा टीम की कमान संभालेंगे। इसी तरह रोहित के बैकअप के तौर पर शामिल किए गए बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को एकादश में मौका मिल सकता है।
टेस्ट में कैसा रहा राहुल का प्रदर्शन?
राहुल ने अब तक 44 टेस्ट की 76 पारियों में 35.02 की औसत और 52.37 के स्ट्राइक रेट से कुल 2,592 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने सात शतक और 13 अर्धशतक भी जमाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में वह खास कमाल नहीं कर पाए थे और दोनों पारियों में क्रमश: 22 और 23 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसी तरह उन्होंने 48 वनडे अंतरराष्ट्रीय की 46 पारियों में 44.00 की औसत से 1,760 रन बनाए हैं।
ये खिलाड़ी भी चोटिल होकर हो चुके हैं बाहर
भारतीय टीम इस समय खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से जूझ रही है। मंगलवार को तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। इसी तरह रोहित बाएं अंगूठे की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे थे अब दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए। उनसे पहले रवींद्र जडेजा, यश दयाल, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर भी चोट के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं।