रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट करियर की 5 सर्वश्रेष्ठ पारियां, जब उन्होंने भारत को संकट से उबारा
क्या है खबर?
ढाका में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने रविवार को बांग्लादेश को तीन विकेट से हरा दिया।
भारतीय क्रिकेट टीम को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन उसे हासिल करने में भी टीम लड़खड़ा गई।
अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।
पहले भी ऐसे कई मौके आए हैं जब अश्विन ने शानदार पारी खेलकर भारत को संकट से उबारा है।
#1
42* रन बनाम बांग्लादेश, 2022 (ढाका)
आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 74 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे।
ढाका की पिच स्पिनरों की मदद कर रही थी और भारत की हार तय लग रही थी, ऐसे वक्त में अश्विन ने कमान संभाली।
उन्होंने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने चार चौके और एक छक्का भी जमाया।
उन्होंने आठवें विकेट के लिए श्रेयस अय्यर (29*) के साथ नाबाद 71 रनों की साझेदारी भी की।
#2
103 रन बनाम वेस्टइंडीज, 2011 (मुंबई)
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने 2011 में मुंबई टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए 590 बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 331 रन पर छह विकेट खो दिए।
भारत पर हार का खतरा मंडराने लगा था, ऐसे समय अश्विन ने मोर्चा संभालाते हुए टीम की वापसी कराई।
अश्विन ने विशेषज्ञ बल्लेबाज की तरह बल्लेबाजी करते हुए शतक जमा दिया।
उन्होंने 118 गेंदों में 103 रन बनाए और भारत को 482 तक पहुंचा दिया इसके बाद मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
#3
124 रन बनाम वेस्टइंडीज, 2013 (कोलकाता)
2013 के कोलकाता टेस्ट में वेस्टइंडीज टीम के पहली पारी के स्कोर 234 के जवाब में भारत ने 156 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे।
अश्विन आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शानदार पारी खेलकर अपनी क्लास का प्रदर्शन किया।
उन्होंने रोहित शर्मा (177) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण 280 रन जोड़े।
अश्विन ने 124 रनों का योगदान दिया और भारत ने मैच एक पारी और 51 रनों से जीत लिया।
#4
56 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2015 (दिल्ली)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2015 की टेस्ट सीरीज को रोचक संघर्ष के लिए याद किया जाता है।
दिल्ली टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर हावी थे।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रनों पर सात विकेट गंवा दिए। ऐसे में अश्विन बल्लेबाजी के लिए उतरे और मैच का नक्शा ही बदलकर रख दिया।
उन्होंने शानदार ढंग से प्रोटियाज गेंदबाजों का सामना किया और 56 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने मैच 337 रनों जीत लिया।
#5
39* रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2021 (सिडनी)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2021 के सिडनी टेस्ट में अश्विन की पारी ने काफी वाहवाही बटोरी।
407 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हए भारत ने 272 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे।
अश्विन और हनुमा विहारी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए 40 ओवर से अधिक खेले।
इस ऑलराउंडर ने 128 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए। इस पारी के दौरान कंगारू गेंदबाजों ने उनके शरीर को भी निशाना बनाया, भारत मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा।