Page Loader
दूसरा टेस्ट: दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में बनाए 314 रन, पंत-अय्यर शतक से चूके
शतक से चूके पंत और अय्यर (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

दूसरा टेस्ट: दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में बनाए 314 रन, पंत-अय्यर शतक से चूके

Dec 23, 2022
06:02 pm

क्या है खबर?

ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 314 रन बनाए हैं। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 7 रन बना लिए हैं। अपनी पहली पारी में 227 रन बनाने वाली बांग्लादेश की टीम फिलहाल 80 रन से पीछे है। आइए दूसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।

शीर्षक्रम

भारत की खराब शुरुआत

कल के स्कोर 19/0 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम ने 38 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। केएल राहुल फिर फ्लॉप रहे और 10 रन बनाकर आउट हो गए। पिछले मैच में शानदार शतक जड़ने वाले शुभमन गिल (20) और चेतेश्वर पुजारा (24) भी सस्ते में आउट हो गए। वहीं, विराट कोहली का बल्ला भी खामोश रहा और वह 73 बॉल में 24 रन बनाकर आउट हुए।

साझेदारी

शतक से चूके पंत और अय्यर, बड़ी साझेदारी की

भारत ने 94 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे। मुश्किल घड़ी में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी करते हुए 159 रनों की बड़ी साझेदारी की। अपने टेस्ट करियर का 11वां अर्धशतक लगाने वाले पंत शतक से चूक गए। वह 105 गेंदों में 93 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाए। अय्यर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 87 रन बनाकर आउट हुए।

गेंदबाजी

शाकिब और इस्लाम ने लिए चार-चार विकेट

भारत ने 253 के स्कोर पर पंत का विकेट खोया। इसके बाद भारतीय टीम ने निरंतर अंतराल में अपने विकेट खोए और पूरी टीम 86.3 ओवर में 314 पर सिमट गई। भारत के निचले क्रम से कोई बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सका। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन और तैजल इस्लाम ने चार-चार विकेट लिए। इनके अलावा तस्कीन अहमद और मेहदी हसन मिराज ने एक-एक विकेट लिए।

आंकड़े

पुजारा ने अपने 7,000 टेस्ट रन पूरे किए

पुजारा ने अपने टेस्ट करियर की 167 पारियों में 7,000 रन का आंकड़ा पार किया है और ब्रैडमैन की रन संख्या को पीछे छोड़ा है। बता दें ब्रैडमैन ने 80 पारियों में लगभग 100 की औसत से 6,996 रन बनाए थे। पुजारा से पहले सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,265), सुनील गावस्कर (10,122), वीवीएस लक्ष्मण (8,781), वीरेंद्र सहवाग (8,503), विराट कोहली (8,099*) और सौरव गांगुली (7,212) भारत के लिए यह कारनामा कर चुके हैं।