दूसरा टेस्ट: पहले दिन बांग्लादेश की पारी 227 पर सिमटी, उमेश यादव की घातक गेंदबाजी
मीरपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पहले दिन बांग्लादेश क्रिकेट टीम अपनी पहली पारी में 227 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में बिना विकेट गंवाए 19 रन बना लिए हैं। केएल राहुल (3) और शुभमन गिल (14) क्रीज पर बने हुए हैं। भारत की ओर से उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने चार-चार विकेट लिए। आइए आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
पहले सत्र में बांग्लादेश ने गंवाए दो विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 39 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले जाकिर हसन कमाल नहीं कर सके और 15 रन बनाकर आउट हो गए। एक दशक के बाद भारत से टेस्ट खेल रहे जयदेव उनादकट ने उनका विकेट लिया। दूसरे छोर से नजमुल हसन शांतो 24 रन बनाकर आउट हुए। लंच की घोषणा तक बांग्लादेश ने दो विकेट खोकर 82 रन बनाए थे।
दूसरे सत्र में मोमिनुल हक ने लगाया अर्धशतक
दूसरे सत्र में बांग्लादेश के मध्यक्रम ने निराश किया और बड़ी पारी नहीं खेल सके। कप्तान शाकिब अल हसन 16 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, मुशफिकुर रहीम (26) और लिटन दास (25) भी टिकने के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल सके। हालांकि, नियमित अंतराल में गिर रहे विकेटों के बीच मोमिनुल हक ने जुझारू बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक लगाया। दूसरे सत्र की समाप्ति तक बांग्लादेश ने पांच विकेट खोकर 184 रन बनाए।
उमेश और अश्विन ने लिए चार-चार विकेट
बांग्लादेश के निचले क्रम ने निराश किया और तीसरे सत्र में बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने अपने पांच विकेट गंवा दिए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मोमिनुल 84 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी तरफ भारत से उमेश यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 25 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने 71 रन देकर चार विकेट हासिल किए। उनादकट के हिस्से में दो विकेट आए, जबकि मोहम्मद सिराज कोई विकेट नहीं ले सके।
भारत ने खेले आठ ओवर
आखिरी सत्र के आखिरी घंटे में राहुल और गिल की जोड़ी मैदान पर उतरी। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों को हाथ खोलने के ज्यादा मौके नहीं दिए। भारत अपनी पारी में आठ ओवर ही खेल सका और पहले दिन के खेल की समाप्ति की घोषणा कर दी गई। राहुल 30 गेंदों में 3 रन बनाकर नाबाद हैं। दूसरे छोर से शुभमन गिल 20 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद हैं।