बांग्लादेश बनाम भारत: कप्तान तमीम इकबाल वनडे सीरीज से बाहर, तस्कीन अहमद नहीं खेलेंगे पहला मैच
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को करारा झटका लगा है। टीम के कप्तान तमीम इकबाल वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद अनफिट होने के चलते पहले वनडे से बाहर हो गए हैं। तस्कीन पिछले कुछ समय से कमर दर्द से परेशान चल रहे हैं, इसी के कारण उन्हें पहले भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। आइये जानते हैं पूरी खबर।
तमीम पूरी सीरीज से बाहर
क्रिकबज के अनुसार, कप्तान तमीम इकबाल भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं जिसके चलते वे वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे। सलामी बल्लेबाज तमीम को 30 नवंबर को अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हुए थे। अब उन्हें दो हफ्ते के आराम की सलाह दी गई है। वे शायद पहला टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाएंगे। तमीम की चोट को लेकर मुख्य चयनकर्ता ने कहा था कि उन्हें कमर में चोट लगी थी।
कमर दर्द से परेशान हैं तस्कीन
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल अबेदीन ने तस्कीन के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी साझा की। क्रिकबज के अनुसार उन्होंने बताया, "तस्कीन को भारत के खिलाफ शुरुआती वनडे से बाहर कर दिया गया है, क्योंकि उनकी पीठ में दर्द हो रहा है। हम उनकी भागीदारी के संबंध में आगे निर्णय लेने से पहले उनकी फिटनेस की प्रगति को देखेंगे।" हाल फिलहाल शोरफुल इस्लाम को वनडे टीम में तस्कीन के बैक-अप के रूप में बुलाया गया है।
तस्कीन का वनडे करियर और भारत के खिलाफ प्रदर्शन
2014 में वनडे डेब्यू करने वाले तस्किन ने अब तक 51 मैच खेले हैं। 50 पारियों में उन्होंने 32.67 की औसत से 67 विकेट झटके हैं। इस फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी रेट 5.54 की है। इस तेज गेंदबाज ने इस फॉर्मेट में दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी अंजाम दिया है। इस गेंदबाज ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ छह वनडे मैचों में 17.16 की औसत और 4.79 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए हैं।
तस्कीन ने इस साल कैसा प्रदर्शन किया है?
27 साल के तस्कीन ने इस साल नौ वनडे मैच खेले हैं। इस साल उन्होंने 30.91 की औसत और 4.88 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी अंजाम दिया है। हाल ही में समाप्त हुए टी-20 विश्व कप 2022 में वे बांग्लादेश की ओर से सबसे सफल गेंदबाज थे, उन्होंने पांच मैचों में आठ विकेट लिए थे।
वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम
तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, यासिर अली, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, इबादत हुसैन, नसुम अहमद, महमूदुल्लाह, नजमुल हुसैन शांतो और नुरुल हसन सोहन, तस्कीन अहमद।
04 दिसंबर से शुरू होगी वनडे सीरीज
बांग्लादेश और भारत के बीच 4 दिसंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। वहीं अगले वनडे 7 दिसंबर और 10 दिसंबर को खेले जाएंगे। सीरीज के शुरुआती दो वनडे मैच ढाका में खेले जाने हैं जबकि आखिरी वनडे चटगांव में खेला जाएगा। इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 14-18 दिसंबर (चटगांव) और दूसरा मैच 22-26 दिसंबर (ढाका) में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के लिए अभी बांग्लादेश की टीम घोषित होना बाकी है।