Page Loader
पहला टेस्ट: बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने पहले दिन बनाए 278/6, पुजारा-अय्यर ने लगाए अर्धशतक
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 278/6 रन (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

पहला टेस्ट: बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने पहले दिन बनाए 278/6, पुजारा-अय्यर ने लगाए अर्धशतक

Dec 14, 2022
04:38 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले दिन छह विकेट खोकर 278 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने के समय श्रेयस अय्यर (82) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। भारत की ओर से अय्यर के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। दूसरी तरफ बांग्लादेश से तैजुल इस्लाम ने सर्वाधिक तीन विकेट (3/83) लिए पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।

सलामी बल्लेबाज

सलामी बल्लेबाज नहीं दिला सके अच्छी शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी। टीम के 41 रन के कुल स्कोर पर युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 20 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल भी कमाल नहीं कर सके और 24 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए। भारतीय टीम 45 के कुल स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवाकर बैकफुट पर आ गई थी।

कोहली और पंत

कोहली ने किया निराश, अर्धशतक से चूके पंत

नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए विराट कोहली ने भी दर्शकों को निराश किया। वह सिर्फ एक रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर तैजूल इस्लाम ने LBW किया। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच बल्लेबाजी के लिए आए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अच्छी रन गति से रन बटोरे। उन्होंने 45 गेंदों में 46 रन बनाए, लेकिन अर्धशतक पूरा करने से चूक गए।

साझेदारी

पुजारा और अय्यर ने पारी को संभाला

भारत ने 112 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे। मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी के लिए आए अय्यर ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्हें दूसरे छोर से क्रीज पर जम चुके पुजारा का बेहतरीन साथ मिला। इस जोड़ी ने पांचवे विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी करके टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया। पुजारा 90 रन बनाकर आउट हुए। पहले दिन के खेल की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल (14) आउट हो गए।

उपलब्धि

पंत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 4,000 रन

पंत ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 4,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस आंकड़े को पार करने वाले भारत के कुल 29वें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक 128 मैचों की 136 पारियों में 33.78 की औसत से 4,021 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने छह शतक और 18 अर्धशतक भी लगा लिए हैं। पंत अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में आठ मौकों पर बिना खाता खोले भी आउट हुए हैं।